Published 08:09 IST, February 8th 2024
Sachin Dhas: पिता सचिन के भक्त... मां इंस्पेक्टर, U19 वर्ल्ड कप स्टार से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने लगातार 5वीं बार फाइनल में जगह बना ली है।
1/5: सचिन धास के पिता पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम सचिन धास रखा। / Image: icc
2/5: धास को बड़े होने के दौरान सर्वोत्तम सुविधाएं नहीं मिलीं। वह महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर बीड के रहने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो उन्हें अभ्यास के लिए युवा खिलाड़ी को आधी टर्फ पर अभ्यास करना पड़ा। / Image: icc
3/5: सचिन की सफलता में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है। पिता संजय ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा। सचिन की मां पुलिस ऑफिसर हैं और उन्होंने भी अपने बेटे का खूब ध्यान रखा। / Image: icc
4/5: सचिन धास आम तौर पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन टीम संयोजन के कारण, उन्हें भारत अंडर-19 के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ती थी। फिर नेपाल के खिलाफ उन्हें ऊपर बल्लेबाजी का मौका मिला। / Image: icc
5/5: सचिन धास ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही नाम कमाना शुरू कर दिया था। एक टूर्नामेंट में उन्होंने इतने छक्के मारे कि आयोजकों ने उनके बल्ले की चेकिंग की। / Image: icc
Updated 10:10 IST, February 8th 2024