Published 10:28 IST, March 9th 2024
हाथ में कैमरा, हाथी की सवारी... काजीरंगा में PM मोदी की जंगल सफारी; देखें खास तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी असम दौरे पर पहुंचे हुए हैं। मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में रात बिताई और अब सूरज निकलने के बाद उन्होंने जीप सफारी और हाथी की सवारी की।
1/7: काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने जीप सफारी की। प्रधानमंत्री के हाथ में कैमरा था। इस दौरान उन्होंने कुछ फोटो भी खींचे। / Image: ANI
2/7: प्रधानमंत्री ने काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी की सवारी भी की। वो हाथी पर बैठकर जंगल घूमते हुए नजर आए और हाथ में कैमरा भी लिए हुए थे। / Image: ANI
3/7: हाथी की सवारी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें अपने हाथों से गन्ने भी खिलाए। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथियों के साथ खड़े होकर तस्वीर भी खिंचवाई। / Image: @narendramodi/x
4/7: पीएम मोदी ने एक सींग वाले गेंडा की तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने कहा कि हरे-भरे हरियाली के बीच स्थित ये यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल राजसी एक सींग वाले गैंडे सहित विविध वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है। / Image: @narendramodi/x
5/7: पीएम मोदी ने यहां महिला वन रक्षकों की टीम 'वन दुर्गा' के साथ बातचीत की। ये महिलाएं संरक्षण प्रयासों में आगे हैं, बहादुरी से जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा कर रही हैं। / Image: @narendramodi/x
6/7: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला वनकर्मियों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हमारी प्राकृतिक विरासत की सुरक्षा में उनका समर्पण और साहस वास्तव में प्रेरणादायक है। / Image: PM Narendra Modi Kaziranga National Park
7/7: पीएम मोदी असम को आज 18 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे। मोदी शुक्रवार दोपहर में तेजपुर के सलोनीबारी हवाई अड्डे पहुंचे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उनका स्वागत किया। / Image: @himantabiswa/x
Updated 16:31 IST, March 9th 2024