Advertisement

अपडेटेड 2 April 2024 at 21:14 IST

दिव्या पाहुजा मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल, गुरुग्राम के होटल में मॉडल की गोली मारकर हुई थी हत्या

Divya Pahuja को दो जनवरी को पांच लोग होटल सिटी प्वाइंट में ले गए और सिर में गोली मार दी

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Divya Pahuja
मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस | Image: X / @DeshrajH

Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, रवि बंगा, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, प्रवेश और बलराज गिल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, ‘‘दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने गिरफ्तार सभी सात आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। प्राथमिकी में शामिल नामों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को जांच में शामिल किया जाएगा।’’

होटल में गोली मारकर हुई थी हत्या

पाहुजा को दो जनवरी को पांच लोग होटल सिटी प्वाइंट में ले गए और सिर में गोली मार दी क्योंकि वह होटल मालिक अभिजीत को उसकी ‘अश्लील तस्वीरों’ के जरिये कथित तौर पर ब्लैकमेल कर रही थी।

पाहुजा की हत्या के बाद, गिल ने उसके शव को एक बीएमडब्ल्यू कार की ‘डिक्की’ में कथित तौर पर रख दिया था और बाद में शव को पंजाब के संगरूर में मुनक के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया था।

नहर से बरामद हुआ था शव

पाहुजा का शव उसकी हत्या के 11 दिन बाद 13 जनवरी को नहर से बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी नदीम अब भी फरार है।

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन हैं अरविंद केजरीवाल', CM की याचिका पर ED का जवाब

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 2 April 2024 at 21:14 IST