अपडेटेड 3 April 2024 at 14:57 IST
Rachna Banerjee: आपको 1999 में आई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham) की गौरी तो जरूर याद होगी जो अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बचपन की दोस्त होती है। गौरी का किरदार मशहूर एक्ट्रेस रचना बनर्जी ने निभाया था जिन्हें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हुगली सीट (Hooghly Lok Sabha seat) से तृणमूल कांग्रेस ने टिकट दिया है।
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी ने सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सीनियर एक्ट्रेस रचना बनर्जी (Who is Rachna Banerjee) को हुगली लोकसभा सीट से पार्टी ने उतारा है। उनका मुकाबला चुनावी मैदान में बीजेपी की सांसद और पूर्व एक्ट्रेस लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) से होगा।
(फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में गौरी के रोल में रचना बनर्जी)
झुमझुम बनर्जी (Jhumjhum Banerjee) उर्फ रचना बनर्जी का जन्म 2 अक्टूबर 1974 को हुआ था। उन्हें 1994 में मिस कोलकाता का ताज पहनाया गया। फिर फिल्ममेकर सुखेन दास के सुझाव पर झुमजुम बनर्जी ने अपना स्क्रीन नेम बदलकर रचना कर लिया था।
आपको बता दें कि रचना बनर्जी पूरे बंगाल में ‘दीदी नंबर 1’ के नाम से जानी जाती हैं। वह बंगाल की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह ‘दीदी नंबर 1’ (Bengali TV show Didi No. 1) नाम का एक शो होस्ट करती हैं जिसके बाद उन्हें ये नाम दिया गया है। रचना बनर्जी की सादगी भरे अंदाज के कारण ये शो हमेशा से टीआरपी में बाजी मारता आया है।
रचना बनर्जी अब टीएमसी के टिकट से राजनीति की दुनिया में कदम रख रही हैं। रचना बनर्जी ना केवल बंगाली फिल्में, बल्कि उड़िया और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्में तो काफी समय पहले ही छोड़ दी थीं लेकिन टीवी इंडस्ट्री में बहुत एक्टिव होकर काम करती रही हैं। उनके टीवी शो ‘दीदी नंबर 1’ ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाने का काम किया है जो लगभग पिछले एक दशक से चल रहा है। अब वह एक्टिंग की दुनिया से निकलकर राजनीति की दुनिया में किस्मत आजमाने वाली हैं।
पब्लिश्ड 3 April 2024 at 10:45 IST