sb.scorecardresearch

Published 22:43 IST, June 6th 2024

दिल्ली के नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल सक्सेना से मुलाकात की

राज निवास के अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को बधाई दी और उनके लिए दोपहर के भोज का आयोजन किया।

Follow: Google News Icon
  • share
 BJP MPs from Delhi met Lieutenant Governor Saxena
भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल सक्सेना से मुलाकात की | Image: ANI

दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी नवनिर्वाचित सात सांसदों ने बृहस्पतिवार को राज निवास में उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से मुलाकात कर शहर में 'जल संकट' सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज निवास के अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को बधाई दी और उनके लिए दोपहर के भोज का आयोजन किया।

भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल सक्सेना से मुलाकात की

राज निवास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली से लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात की।’’

दक्षिण दिल्ली सीट से निर्वाचित रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों ने उपराज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की।

बिधूड़ी ने कहा, ‘‘इस मुलाकात के दौरान दिल्ली में पानी की कमी और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सक्सेना ने भाजपा सांसदों को दिल्ली के विकास के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया। ’’

SC का हिमाचल सरकार को निर्देश

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि उसके पास उपलब्ध 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी जल संकट से जूझ रही दिल्ली के लिए छोड़ा जाए।

न्यायमूर्ति पी के मिश्रा और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को कोई आपत्ति नहीं है और वह अतिरिक्त पानी छोड़ने को तैयार है। पीठ ने निर्देश दिया कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश द्वारा छोड़े जाने वाले अतिरिक्त जल को राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंचाने में सहयोग करे।

भाजपा ने दिल्ली की सभी सीट जीतीं

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के संयुक्त उम्मीदवारों को हरा कर लगातार तीसरी बार दिल्ली की सभी सीट पर जीत हासिल की।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी, नयी दिल्ली से बांसुरी स्वराज, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया और चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें : 'चुनाव में विपक्ष की हार से राहुल हताश, वो निवेशकों को गुमराह कर रहे'

Updated 22:43 IST, June 6th 2024