अपडेटेड 19 April 2025 at 00:10 IST
पुतिन नंबर वन, किम जोंग दूसरे पायदान पर...दुनिया के अमीर नेताओं की लिस्ट में ट्रंप कहां? इस मामले में PM मोदी से आगे कोई नहीं
दुनिया के सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट में पुतिन नंबर वन और किम जोंग दूसरे पायदान पर हैं। वहीं एक मामले में पीएम मोदी से आगे कोई नहीं है.
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Most Richest Global Leader: हाल ही में Global Statistics ने याहू फाइनेंस के हवाले से दुनिया के 15 सबसे अमीर नेताओं की एक लिस्ट जारी की है। हालांकि, इस लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम कहीं नहीं है, बावजूद इसके एक मामले में पीएम मोदी सबसे आगे है। दरअसल, दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय नेता की लिस्ट में पीएम मोदी लगातार बाजी मारकर सबके चहेते बने हुए हैं।
Global Statistics ने हाल ही में जो रिपोर्ट साझा किया है, उसके मुताबिक तो दुनिया के सबसे अमीर ग्लोबल लीडर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन है। वहीं दूसरे स्थान पर नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन और तीसरे स्थान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चौथे स्थान पर हैं। आइए देखते हैं कि दुनिया के टॉप 15 सबसे अमीर लीडर्स कौन हैं।
1 🇷🇺 व्लादिमीर पुतिन - $200B
2 🇰🇵 किम जोंग उन - $5B
3 🇺🇸 डोनाल्ड ट्रम्प - $4.9B
4 🇨🇳 शी जिनपिंग - $1.5B
5 🇬🇶 टेओडोरो मबासोगो - $600M
6 🇦🇿 इल्हाम अलीयेव - $500M
7 🇹🇷 रेसेप एर्दोगन - $500M
8 🇷🇼 पॉल कागमे - $500M
9 🇿🇦 सिरिल रामफोसा - $450M
10 🇰🇪 विलियम रुटो - $400M
11 🇹🇭 पी. शिनावात्रा - $199M
12 🇫🇷 इमैनुएल मैक्रों - $31.5M
13 🇨🇦 मार्क कार्नी - $21M
14 🇺🇦 वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की - $20M
15 🇸🇬 लॉरेंस वोंग - $5M
इस मामले में पीएम मोदी का कोई मुकाबला नहीं…
दुनिया के सबसे पॉपुलर नेताओं की लिस्ट में लगातार तीन साल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार हैं। पीएम मोदी ग्लोबल लीडर्स के चहेते तो हैं ही, लेकिन आम नागरिकों में भी उनकी खास पॉपुलेरिटी है। 2023 में पीएम मोदी 30 अगस्त से 5 सितम्बर, 2023 तक के सर्वे के अनुसार जो आंकड़ों हैं, उसमें 76% GLA के साथ नरेन्द्र मोदी इस लिस्ट में शीर्ष पर रहे। 8-14 जुलाई, 2024 के बीच किए गए सर्वे के आधार पर Global Leader Approval Ratings में पीएम मोदी को 69फीसदी लोगों ने पसंद किया। वहीं मार्च 2025 के सर्वे के अनुसार 77 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को एक ग्लोबल लीडर के तौर पर पसंद किया। लगातार तीन साल से पीएम मोदी इस लिस्ट में नंबर वन पर बने हुए हैं।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 00:02 IST