अपडेटेड 13 November 2024 at 20:02 IST
Indonesia में भीषण ज्वालामुखी विस्फोट से हाहाकार, इंडिगो और एअर इंडिया की बाली के लिए उड़ानें रद्द
इंडिगो और एअर इंडिया ने इंडोनेशियाई द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न राख के कारण बुधवार को बाली के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read
इंडिगो और एअर इंडिया ने इंडोनेशियाई द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न राख के कारण बुधवार को बाली के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं।
पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के एक सुदूर द्वीप में स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी इस महीने की शुरुआत में फटा था और इसके परिणामस्वरूप राख के बादल छा गए थे। ये बादल उड़ान संचालन के लिए खतरा बन सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, कई विमानन कंपनियों ने बाली के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं।
इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “6ई यात्रा परामर्श: बाली में हाल ही में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण, इस क्षेत्र से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि राख के बादल हवाई यात्रा को प्रभावित कर सकते हैं।”
एयरलाइन बेंगलुरू से बाली के लिए दैनिक उड़ान संचालित करती है। एक अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया ने बाली के लिये अपनी उड़ान रद्द कर दी है। एअर इंडिया दिल्ली से इंडोनेशियाई द्वीप के लिए हर दिन एक उड़ान संचालित करती है। यह सेवा विस्तारा द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसका अब एअर इंडिया में विलय हो चुका है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 November 2024 at 19:54 IST