अपडेटेड 19 July 2025 at 23:31 IST
वियतनाम में बड़ा हादसा, समुद्र में डूबी पर्यटकों से भरी नाव; अबतक 34 शव मिले, त्रासदी के बीच हुआ एक ऐसा चमत्कार
वियतनाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वियतनाम के हालोंग खाड़ी में शनिवार को टूरिस्ट से भरी नाव के पलटने से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

वियतनाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वियतनाम के हालोंग खाड़ी में शनिवार को टूरिस्ट से भरी नाव के पलटने से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। सरकारी मीडिया के मुताबिक, नाव पर कुल 53 लोग सवार थे। यह नाव दोपहर करीब 2 बजे (स्थानीय समय) उस समय पलटी, जब तूफान ‘विफा’ दक्षिण चीन सागर से वियतनाम की ओर बढ़ रहा था। इस दौरान इलाके में तेज हवाएं, भारी बारिश और बिजली गिरने की खबरें थीं।
स्थानीय समाचार वेबसाइट वीएनएक्सप्रेस ने बताया कि अधिकतर यात्री राजधानी हनोई से थे। राहत और बचाव दल अब भी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक पर्यटकों की राष्ट्रीयता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि बचाव दल अब तक 11 लोगों को जिंदा बचा चुका है और 34 लोगों के शव मिले हैं। मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे के बीच हुआ एक चमत्कार
इस त्रासदी में एक चमत्कारी घटना भी सामने आई, जब एक 10 वर्षीय बच्चा बोट के एक डूबे हुए केबिन में फंसा रहा। चार घंटे तक वह एक बेहद छोटे छेद से सांस लेता रहा, जब तक रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर नहीं निकाला। अभी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। अधिकारियों ने पीड़ितों की राष्ट्रीयता उजागर नहीं की है। इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें बोट पहले एक ओर झुकती है और फिर कुछ ही पलों में पूरी तरह समंदर में समा जाती है।
Advertisement
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने बचाव कार्यों को तेज करने का आदेश दिया और इस हादसे की जांच करवाने को कहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया है कि अगर कोई लापरवाही सामने आई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तूफान 'विफा' के कारण हुआ हादसा
हालोंग खाड़ी, जो राजधानी हनोई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है, हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करती है। यहां नाव की सैर बहुत लोकप्रिय है। इस साल दक्षिण चीन सागर में आने वाला तीसरा तूफान 'विफा' है, जो अगले हफ्ते की शुरुआत में वियतनाम के उत्तरी तट से टकरा सकता है। तूफान के कारण मौसम खराब हो गया, जिससे हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई। नोई बाई हवाई अड्डे ने बताया कि शनिवार को 9 आने वाली उड़ानों को दूसरे हवाई अड्डों पर भेजना पड़ा और 3 उड़ानों की रवानगी को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 23:31 IST