अपडेटेड 9 October 2025 at 22:20 IST
India USA: अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, अब इन 3 भारतीय कंपनियों को किया बैन
India USA : मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया श्रेष्ठा की कंपनी Vega Star Ship Management Pvt Ltd पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर ईरान से पाकिस्तान तक LPG भेजी। अमेरिका ने इन तीनों ही कंपनियों को ईरान के ऊर्जा क्षेत्र में संचालन करने के आरोप में ब्लैकलिस्ट किया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

India USA : भारत और अमेरिका के बीच एक ओर जहां टैरिफ टेंशन को कम करने के लिए वार्ता चल रही है, वहीं दूसरी ओर यूएस ने भारत को एक और झटका दिया है।
जी हां, विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने ईरान से तेल का व्यापार करने वाले भारतीयों और कंपनियों पर बैन लगाया है। विभाग ने इन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर…
ईरान से तेल और गैस का व्यापार करने का आरोप
अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार के ट्रेजरी विभाग ने भारत को एक और झटका दिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यूएसए के ट्रेजरी विभाग ने ईरान के ऊर्ज क्षेत्र से जुड़े व्यापार और कारोबार पर प्रतिबंध लगाया है। इससे भारत की कई कंपनियां भी प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि भारत की जो कंपनियां प्रभावित हुई हैं, उनपर आरोप है कि उन्होंने ईरान से तेल और गैस कारोबार से जुड़ी डीलिंग में हिस्सा ली हैं। यूएस ने दावा किया है कि इन भारतीय कंपनियों ने एलपीजी और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में अपनी भूमिका निभाई है।
अमेरिका ने यह भी आरोप लगाया है कि ईरान को इससे अरबों डॉलर का फायदा हुआ है और उस पैसे का इस्तेमाल उसने आतंकी संगठनों को फंडिंग करने में की है और करता है। इस कार्रवाई की जानकारी गुरुवार को अमेरिकी ऑफिस ऑफ फॉरेन ऐसेट्स कंट्रोल (OFAC) ने दी है। उसने कहा है कि वह 50 से अधिक लोगों और कंपनियों एवं जहाजों पर कार्रवाई कर रहा है। ये कार्रवाई उनपर हो रही है जो ईरान से तेल और गैस के निर्यात करते थे या उसमें शामिल थे।
Advertisement
भारतीय मूल के नागरिक और कंपनियों पर कार्रवाई
इस कार्रवाई में भारतीय मूल के सोनिया श्रेष्ठा, वरुण पूला और अय्यपन राजा का नाम शामिल है। वहीं, इन कंपनियों में Vega Star Ship Management Pvt Ltd, Bertha Shipping Inc और Evie Lines Inc. के नाम शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया श्रेष्ठा की कंपनी Vega Star Ship Management Pvt Ltd पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर ईरान से पाकिस्तान तक LPG भेजी। अमेरिका ने इन तीनों ही कंपनियों को ईरान के ऊर्जा क्षेत्र में संचालन करने के आरोप में ब्लैकलिस्ट किया है।
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ टेंशन
मालूम हो कि अगस्त में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी का भारी भरकम टैरिफ लगाया था। इसमें 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया गया था। ट्रंप ने यह अतिरिक्त टैरिफ भारत से नाराज होकर लगाया था। उन्होंने कहा था कि भारत रूस से तेल की खरीदारी करता है, इसके साथ भारत पर हम 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा रहे हैं। ट्रंप ने दावा किया था कि भारत के द्वारा रूस से तेल की खरीदारी की जाती है और उस पैसे का इस्तेमाल रूस, यूक्रेन पर हमले के लिए करता था।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 9 October 2025 at 22:20 IST