अपडेटेड 6 November 2024 at 16:33 IST
जीत के बाद पत्नी मेलानिया का हाथ थामा, जनता के सामने आए डोनाल्ड ट्रंप, दिया जोशीला भाषण...बड़ी बातें
डोनाल्ड ट्रंप की जीत तब तय हो गई जब मीडिया समूहों ने घोषणा की कि उन्होंने पेनसिल्वेनिया राज्य में जीत हासिल कर ली है, जहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

US Election Results: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के करीब पहुंचते हुए चुनाव में मिल रहे जनादेश को बुधवार को ‘अभूतपूर्व और शक्तिशाली’ करार दिया तथा अमेरिका के लिए ‘स्वर्णिम युग’ लाने का वादा किया। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा अपराह्न दो बजे तक उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 267 निर्वाचक मंडल वोट जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 224 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं। ट्रंप जीत से केवल तीन निर्वाचक मंडल वोट दूर हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत तब तय हो गई जब मीडिया समूहों ने घोषणा की कि उन्होंने पेनसिल्वेनिया राज्य में जीत हासिल कर ली है, जहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। ‘फॉक्स न्यूज’ ट्रंप को विजेता घोषित करने वाला पहला प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थान है, जिसके तुरंत बाद कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी ऐसा ही किया।
यह अमेरिका के लिए वाकई स्वर्णिम युग होगा- ट्रंप
ट्रंप (78) ने फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में बुधवार तड़के अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह अमेरिका के लिए वाकई स्वर्णिम युग होगा। यह शानदार जीत है जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करेगी।’’
ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया रहीं मौजूद
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले जे डी वेंस और उनकी भारतीय अमेरिकी पत्नी उषा वेंस भी इस दौरान मंच पर उपस्थित थीं। ट्रंप ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान सहयोग के लिए वेंस दंपत्ति का शुक्रिया अदा किया।
Advertisement
ये अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन- ट्रंप
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा आंदोलन था जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा था, और सच कहूं तो, मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन है। इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ है, और अब यह एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है क्योंकि हम अपने देश को उबरने में मदद करेंगे।’’
ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं। इस खबर के जारी होने तक कमला हैरिस (60) ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार नहीं की है। उनके प्रचार अभियान के वरिष्ठ सदस्य केड्रिक रिचमंड ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में समर्थकों से कहा कि वह बाद में समर्थकों को संबोधित करेंगी।
Advertisement
अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया- ट्रंप
ट्रंप ने अपने संबोधन में अवैध आव्रजन को रोकने की भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। हमारे पास सीनेट का नियंत्रण वापस आ गया है। वाह, कितनी अच्छी बात है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका को एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने तक चैन से नहीं बैठूंगा ।’’ ट्रंप ने कहा कि संभावना है कि रिपब्लिकन के पास अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत रहेगा। वेंस ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में ट्रंप की जीत को एक महान राजनीतिक वापसी की संज्ञा दी।
(PTI की खबर में हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 November 2024 at 16:33 IST