अपडेटेड 6 November 2024 at 13:11 IST
US Election: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का चला 'हाथी' तो सिंक लेकर निकल लिए एलन मस्क; खूब ले रहे मजे
एलन मस्क ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी पर भरोसा जताया है। एक पोस्ट में एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

US Election Results: 'हाथी' पर सवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में व्हाइट हाउस फतह करने के करीब पहुंच गए हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जोरदार वापसी करते दिख रहे हैं। ट्रंप की जीत लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क अपनी मस्ती में मस्त हो गए हैं। अमेरिका में ट्रंप की वापसी की संभावनाओं के बीच एलन मस्क मजेदार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
एलन मस्क ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी पर भरोसा जताया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी तस्वीर साझा की है, जो डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने फ्लोरिडा में आयोजित हुई पार्टी में खिंचाई थी।
एलन मस्क ने शेयर की मजेदार फोटो
उन्होंने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अपनी एक मजेदार फोटो भी शेयर की, जिसमें वो कमरे में एक सिंक लेकर जा रहे हैं। साथ में उन्होंने मजाकिया कैप्शन भी लिखा है- 'Let That Sink In'। मस्क ने पहले भी ये शब्द इस्तेमाल किए थे, जब उन्होंने 44 बिलियन अमरीकी डॉलर की भारी कीमत पर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदा था। क्योंकि ये सौदा लगभग असंभव लग रहा था, इसलिए मस्क ने Twitter के सैन फ्रांसिस्को ऑफिस में लोगों को ये सौदा 'समझने' के लिए किचन सिंक के साथ एंट्री ली थी।
अमेरिकी चुनाव एलन मस्क ने कई बार सार्वजनिक रूप से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने व्हाइट हाउस में वापसी के उद्देश्य से ट्रंप की राजनीतिक कार्रवाई समिति को 75 मिलियन अमरीकी डॉलर का दान दिया है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के साथ एक X-स्पेस की मेजबानी भी की और उनकी कुछ अभियान रैलियों में भी दिखाई दिए।
Advertisement
अमेरिकी चुनाव में जीत की ओर बढ़ रहे ट्रंप
अमेरिका में मंगलवार को लगभग सभी राज्यों में मतदान बंद होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही है। चुनाव में कमला हैरिस का खेल लगभग खत्म हो चुका है और डोनाल्ड ट्रंप जीत की ओर बढ़ रहे हैं। यूएस कॉलेज में कुल 538 इलेक्टोरल वोटों में प्रतिनिधि सभा (अमेरिकी हाउस) की 435 सीटें, सीनेट की 100 सीटें और वाशिंगटन डीसी की 3 सीटें शामिल हैं। अमेरिकी हाउस में जीतने के लिए 218 सीटें चाहिए, जिसमें से फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप ने 203 सीटें हासिल कर ली हैं।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 November 2024 at 13:11 IST