अपडेटेड 7 July 2025 at 16:26 IST
कौन हैं भारतीय मूल के वैभव तनेजा? जो एलन मस्क की अमेरिका पार्टी के बने ट्रेजरार, इनकी महीने की सैलरी सुनकर हो जाएंगे होश फाख्ता
टेस्ला के मुख्य वित्तीय अधिकारी वैभव तनेजा को एलन मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी अमेरिका पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जानतें हैं कौन हैं भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक वैभव तनेजा जिस पर मस्क ने जताया इतना भरोसा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

एक भारतीय प्रोफेशनल ने न केवल टेक्नोलॉजी की दुनिया में, बल्कि अब अमेरिकी राजनीति में भी अपनी ऐसी मौजूदगी दर्ज करा दी है कि हर तरफ इनकी चर्चा हो रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय-अमेरिकी वैभव तनेजा। टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर(CFO) वैभव तनेजा को अरबपति एलन मस्क ने अपनी नई लॉन्च की राजनीतिक पार्टी 'अमेरिकी पार्टी' में ट्रेजरार नियुक्त किया है। जानते हैं कि कौन है करोड़ों की सैलरी लेने वाले वैभव तनेजा, जिन पर मस्क ने जताया सबसे ज्यादा भरोसा।
राष्ट्रपति ट्रंप से मतभेद के बाद एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिकी राजनीति में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी नई राजनीतिक पार्टी का एलान किया है, जिसे 'America Party' नाम दिया गया है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की है कि उन्होंने 'अमेरिका पार्टी' का गठन किया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए आज ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है। अब मस्क ने अपनी पार्टी में भारतीय मूल के अमेरिकी वैभव तनेजा को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
वैभव तनेजा को अमेरिकी पार्टी में मिली ये जिम्मेदारी
वैभव तनेजा को 'अमेरिकी पार्टी' में ‘कस्टोडियन ऑफ रिकॉर्ड’ और ‘ट्रेजरार नियुक्त किया गया है’। इसका मतलब है कि पार्टी के वित्तीय रिकॉर्ड और कोष की जिम्मेदारी अब सीधे तनेजा के हाथों में है। 2024 में वैभव तनेजा की कुल सैलरी ₹150 करोड़ से भी ज्यादा रही, जिससे यह स्पष्ट है कि टेस्ला में उनकी भूमिका कितनी अहम है। उन्होंने कंपनी की फाइनेंस टीम को उस वक्त लीड करना शुरू किया जब टेस्ला मुनाफे की कड़ी चुनौतियों से जूझ रही थी। अब राजनीति में कदम रखकर उन्होंने अपने प्रभाव क्षेत्र को और भी बड़ा कर दिया है।
कौन हैं वैभव तनेजा ?
वैभव तनेजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रैजुएट हैं और वे एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। तनेजा ने अपना करियर PwC से शुरू किया, जहां उन्होंने अमेरिका जाने से पहले लगभग 17 साल तक काम किया। 2017 में वे सोलर सिटी के जरिए टेस्ला में आए और फिर वे लगातार आगे बढ़ते गए। पहले मुख्य लेखाअधिकारी बने और बाद में CFO की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वैभव तनेजा अगस्त 2023 में टेस्ला के मुख्य वित्तीय अधिकारी बने, लेकिन कंपनी के साथ उनका सफर 2017 में सोलरसिटी के अधिग्रहण के बाद ही शुरू हो गया था।
Advertisement
कमाई जान उड़ जाएंगे होश
कमाई के मामले में भी वैभव तनेजा ने काफी आगे हैं। साल 2024 में तनेजा ने सैलरी और अन्य भत्तों के मामले में दिग्गज भारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को पीछे छोड़ दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तनेजा की कुल कमाई 2024 में 139 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही, जो भारतीय रुपए में लगभग 1150 करोड़ रुपये के बराबर है। ये सुंदर पिचाई की 89 करोड़ रुपये और सत्य नडेला की 650 करोड़ रुपये की कमाई से कहीं अधिक है।
मस्क ने तनेजा पर जताया भरोसा
तनेजा की ये भारी-भरकम सैलरी और टेस्ला में उनकी बढ़ती भूमिका अब यह संकेत दे रही है कि उनकी वैश्विक प्रभावशीलता केवल कॉरपोरेट सेक्टर तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनका कद अमेरिकी पॉलिटिक्स और नीति-निर्धारण में भी तेजी से बढ़ रहा है। तनेजा को ट्रेजरार के रूप में नामित करने का मस्क का निर्णय उन पर उनके भरोसे को दर्शाता है, खासकर तब जब तनेजा ने तेजी से विकास के समय में टेस्ला के वित्त विभाग को सफलतापूर्वक संभाला था।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 16:26 IST