अपडेटेड 13 October 2025 at 07:34 IST
'हम सबको खुश करेंगे, इजरायल के बाद अब...', गाजा पीस एग्रिमेंट पर ट्रंप का बड़ा बयान; फिर लिया भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट
एयर फोर्स वन पर एक प्रेस गैगल के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं युद्ध सुलझाने में मैं माहिर हूं और अब तक में आठ युद्ध को सुलझा चुका हूं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज़
- 4 min read

Show Quick Read
मिडिल ईस्ट की यात्रा पर रवाना होने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अलग-अलग देशों में जारी संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गाजा संघर्ष में हाल ही में हुए सीजफायर को अपनी उपलब्धि बताते हुए दावा किया कि यह उनका आठवां सुलझाया हुआ युद्ध है। ट्रंप ने यहां तक कह डाला कि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं। इसके साथ ही उन्होंने पुराना राग अलापते हुए भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट भी खुद को दिया।
एयर फोर्स वन पर एक प्रेस गैगल के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम सभी को खुश करेंगे। सब खुश हैं, चाहे वह यहूदी हों, मुसलमान हों या अरब देश। इजराइल के बाद हम मिस्र जा रहे हैं और हम सभी शक्तिशाली और बड़े देशों, बहुत अमीर देशों और अन्य देशों के नेताओं से मिलेंगे और वे सभी इस समझौते में शामिल हैं। अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को भी मैं लौटकर सुलझाऊंगा। "
गाजा पीस एग्रिमेंट पर क्या बोले ट्रंप?
वहीं, गाजा पीस एग्रिमेंट के जश्न में शामिल होने से पहले ट्रंप से जब ये सवाल किया गया कि क्या उन्हें विश्वास है कि इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता कायम रहेगा, उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह कायम रहेगा। इसके कायम रहने के कई कारण हैं। लेकिन मुझे लगता है कि लोग इससे थक चुके हैं। एक युद्ध 31 सालों से चल रहा था, एक 32 सालों से, एक 37 सालों से, जिसमें हर देश में लाखों लोग मारे जा रहे थे और मैंने उनमें से ज़्यादातर को एक दिन के अंदर ही निपटा दिया। यह बहुत अच्छा है l”
फिर लिया भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, “मैंने आठ युद्धों को हल किया युद्ध सुलझाने में मैं माहिर हूं। मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिर्फ टैरिफ के आधार पर किया। उदाहरण के लिए, भारत और पाकिस्तान के बीच, मैंने कहा, अगर आप युद्ध लड़ना चाहते हैं और आपके पास परमाणु हथियार हैं, तो मैं आप दोनों पर भारी टैरिफ लगाऊंगा, जैसे 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत। मैंने कहा कि मैं टैरिफ लगा रहा हूं। मैंने 24 घंटों में ही यह मामला सुलझा दिया।"
Advertisement
गाजा शांति समिट का आयोजन
बता दें कि आज, 13 सितंबर को मिस्र की राजधानी काहिरा में आज गाजा शांति समिट का आयोजन हो रहा है। इस समिट में राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा विश्व के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी इस समिट में शामिल हो रहे हैं। इस शर्म अल-शेख शांति समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया था, हालांकि भारत की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी इस समिट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 07:14 IST