अपडेटेड 7 May 2025 at 08:22 IST

'भारत बदला लेगा मैं जानता था...', पाकिस्तान में भारत की एयरस्ट्राइक पर डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया; जानें क्या-क्या कहा

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि हमें कुछ होने का अंदाजा था।

Donald Trump
Donald Trump | Image: AP

Donald Trump on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर तबाही मचा दी। भारत के इस एक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस कार्रवाई पर कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही खत्म हो जाएगा।

भारत के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने पर राष्ट्रपति ट्र्ंप का बयान सामने आया है। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'यह शर्मनाक है। हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल के दरवाजे से अंदर जा रहे थे। मुझे लगता है कि हमें कुछ होने का अंदाजा था, अतीत की कुछ घटनाओं को देखते हुए। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।'

PM मोदी ने किया था कड़ी सजा का वादा

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कड़ी सजा का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ कठोर निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बिहार के मधुबनी में भी कहा था, 'मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।'

पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर से बदले की मांग उठ रही थी। अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे टूरिस्ट्स को जिस तरह से धर्म पूछकर निशाना बनाया, उससे पूरे देश में जबरदस्त गुस्से का माहौल था। पाकिस्तान भी जानता था कि भारत इस बर्बर आतंकी हमले का बदला लेगा और उसका डर एकदम सही साबित हुआ।

Advertisement

रक्षा मंत्रालय का बयान

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 26 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।'

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: आधी रात पाकिस्तान में इतने किलोमीटर अंदर घुसी सेना, ये है वो 9 आतंकी ठिकाने जिन्हें कर दिया नेस्तनाबूद
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 07:10 IST