अपडेटेड 5 January 2026 at 09:31 IST

निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी से अमेरिका में बवाल, ट्रंप के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, ब्रुकलिन डिटेंशन सेंटर के बाहर जोरदार प्रदर्शन

US Protest news: वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ "हम युद्ध और नरसंहार के लिए भुगतान नहीं करेंगे" के नारे लगाती हुई भी नजर आई।

Protest in US
अमेरिका में प्रदर्शन | Image: AP

US Protest news: अमेरिका के वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किए जाने पर दुनियाभर में हलचल तेज है। ट्रंप की इस कार्रवाई के कुछ देश समर्थन में हैं, तो कई विरोध कर रहे हैं। इस बीच मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका में भी बवाल मचा है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में भी विरोध प्रदर्शन हुए, जहां फिलहाल मादुरो बंद हैं।

शनिवार, 3 जनवरी को वेनेजुएला पर ताबड़तोड़ हमले के बाद अमेरिकी सेना निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अपराधी की तरह पकड़कर न्यूयॉर्क लेकर आई। यहां उन्हें ब्रुकलिन जेल में रखा गया है, जिसे 'धरती का नरक' भी कहा जाता है।

युद्ध का विरोध करते नजर आए बैनर

न्यूयॉर्क में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी उस जेल के बाहर इकट्ठा हुए, जहां निकोलस मादुरो को रखा हुआ है। उन्हें 'जनता का राष्ट्रपति' कहते हुए जेल के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की। इस दौरान ब्रुकलिन जेल के बाहर जमा भीड़ "हम युद्ध और नरसंहार के लिए भुगतान नहीं करेंगे" के नारे लगाती हुई भी नजर आई। वहीं, लोगों के हाथों में युद्ध का विरोध करने वाले बैनर भी नजर आए।

मादुरो की गिरफ्तारी को बताया कानून का उल्लंघन

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "मैं वास्तव में कानून के शासन की रक्षा करना चाहता हूं।" एक अन्य प्रदर्शनकारी ने हमले और गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है, बल्कि अमेरिकी कानून का भी उल्लंघन है। ट्रंप पर निशाना साधते हुए प्रदर्शनकारी ने कहा कि राष्ट्रपति को किसी अन्य देश के खिलाफ एकतरफा सैन्य कार्रवाई करने और उसके राष्ट्रपति को केवल इसलिए हिरासत में लेने का अधिकार नहीं है क्योंकि वे ऐसा करना चाहते हैं।

Advertisement

वहीं, जोई एलेक्जेंड्रा नाम के एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को "किसी अन्य देश के खिलाफ एकतरफा सैन्य कार्रवाई करने और उसके राष्ट्रपति को हिरासत में लेने का अधिकार नहीं है। हम यहां यह कहने आए हैं कि यह गैरकानूनी है, हम ट्रंप प्रशासन जो करने की कोशिश कर रहा है उसके खिलाफ हैं, और हम एक और युद्ध नहीं चाहते हैं।

मादुरो इस जेल में हैं बंद

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो, जिन्हें अमेरिकी सेना ने नार्को-टेररिज्म और ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था, उन्हें ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) में रखा गया है, जिसे अक्सर "नरक का गड्ढा" कहा जाता है। इस जेल में पहले भी कई हाई-प्रोफाइल लोगों को रखा जा चुका है और यह अपनी खराब रहने की स्थिति के लिए बदनाम है।

Advertisement

ब्रुकलिन जेल, जिसकी स्थापना 1990 के दशक की शुरुआत में हुई थी, इसमें पुरुष और महिला दोनों कैदी रखे जाते हैं। सालों से इसकी छवि खराब होती जा रही है। ब्रिटेन के मीडिया के अनुसार, वकीलों ने दावा किया है कि पिछले साल गर्मियों में जेल के अंदर एक कैदी की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों में कम से कम चार कैदियों ने आत्महत्या की है।

यह भी पढ़ें: Donald Trump ने वेनेजुएला की नई नेता डेल्सी रोड्रिग्ज को दी खुली धमकी, कहा- ‘शर्तें नहीं मानीं तो, Maduro से बुरा हाल कर देंगे’
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 08:19 IST