अपडेटेड 25 November 2025 at 19:46 IST

Thanksgiving Air Travel: 'एयरपोर्ट पर स्लिपर्स-पजामा पहनकर ना आएं', आखिर अमेरिकी सेक्रेटरी ने पहनावे को लेकर ऐसा क्यों कहा?

अमेरिकी ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी शॉन डफी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि फ्लाइट में पजामा और स्लिपर्स न पहनें। उन्होंने कहा कि जींस-शर्ट जैसी साधारण पोशाक और 'प्लीज-थैंक यू' जैसे शिष्टाचार से यात्रा सुखद बनेगी।

US Transportation Secretary Sean Duffy
अमेरिकी ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी शॉन डफी | Image: AP

US News : अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी शॉन डफी (Sean Duffy) ने हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे फ्लाइट में पजामा और स्लिपर्स पहनकर न आएं। उनका कहना है कि सही पोशाक और शिष्टाचार से यात्रा का अनुभव सभी के लिए बेहतर हो सकता है। डफी ने कहा कि फ्लाइट में पजामा और स्लिपर्स पहनकर चढ़ने का ट्रेंड अब हद से ज्यादा बढ़ गया है।

शॉन डफी ने यह अपील छुट्टियों के बीजी ट्रेवल्स सीजन से ठीक पहले की है, जब अमेरिका में रिकॉर्ड संख्या में लोग हवाई जहाजों से सफर करेंगे। डफी ने न्यू जर्सी के एयरपोर्ट पर कहा, "एयरपोर्ट पर स्लिपर्स और पजामा पहनकर न आएं। थोड़ा सभ्य व्यवहार वापस लाने की जरूरत है।" उनका मानना है कि जींस और एक साधारण शर्ट जैसे कपड़ों से सम्मान की भावना जगाती है। वे चाहते हैं कि यात्री पायलटों और केबिन क्रू को 'प्लीज' और 'थैंक यू' कहें, साथ ही ओवरहेड बैग रखने में दूसरों की मदद करें।

इन यात्रियों से खास अपील

डफी का यह अभियान अमेरिका में चल रही 'सभ्यता मुहिम' का हिस्सा है। संयुक्त राज्य अमेरिका की एक सरकारी एजेंसी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 के मुकाबले अब उड़ानों में झगड़े और हिंसा के मामले पहले से कहीं ज्यादा हैं। डफी ने विशेष रूप से उन यात्रियों पर नाराजगी जताई जो जूते उतारकर नंगे पैर सीटों पर रख देते हैं, जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा होती है।

सबसे व्यस्त होगा ये ट्रैवल सीजन

डफी की इस पहल को अमेरिका में समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है। लोगों का मानना है कि सही कपड़े पहनने से आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यवहार सुधरता है। डफी के अनुसार इस साल थैंक्सगिविंग पर अमेरिका में 31 मिलियन तक यात्री हवाई यात्रा कर सकते हैं, जो अब तक का सबसे व्यस्त सीजन होगा। डफी ने आश्वासन दिया है कि सरकारी शटडाउन के दौरान हुई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की कमी के बावजूद अब सभी एयरपोर्ट पूरी क्षमता से काम करेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 11 साल के बच्चे को थी दुर्लभ बीमारी, मां ने दी किडनी, फिर सफदरजंग के डॉक्टरों ने कर दिया चमत्कार; पहली बार ऐसे मरीज को मिली नई जिंदगी
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 19:34 IST