अपडेटेड 19 January 2024 at 11:33 IST

मोदी भारत के लिए सबसे बेस्ट, 'जन मन गण' गाने वालीं अमेरिकी सिंगर मैरी बोलीं- 2024 में फिर जीतेंगे

मैरी मिलबेन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आगामी आम चुनाव जीतेंगे।

US singer Mary Millben with PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन | Image: @MaryMillben/X

भारत में अगले कुछ महीनों के अंदर आम चुनाव हैं। एक बार फिर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के चेहरे पर चुनाव लड़ने को भारतीय जनता पार्टी तैयार है। बीजेपी (BJP) के पास जीत का हैट्रिक लगाने का मौका है तो इस बार पार्टी ने टारगेट भी 400 पार का रख दिया है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि देश में प्रधानमंत्री के रूप में इस बात नरेंद्र मोदी ही सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इस बात को दूसरे मुल्कों के लोग भी मानते हैं। यहां तक कि अमेरिका (America) जैसे देश में लोग यही चाह रहे हैं कि फिर से नरेंद्र मोदी जीतकर आएं। इस बात का समर्थन खुद अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (US Singer Mary Millben) कर रही हैं।

अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन मानती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। प्रधानमंत्री 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने की राह पर हैं। 41 साल की मैरी मिलबेन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में ये टिप्पणी की।

मोदी आगामी आम चुनाव जीतेंगे: मैरी

मैरी मिलबेन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आगामी आम चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं आपको बताती हूं कि निश्चित रूप से यहां संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के लिए बहुत समर्थन है। मेरा मानना ​​है कि कई लोग प्रधानमंत्री को फिर से निर्वाचित देखना चाहते हैं क्योंकि वो भारत के लिए सबसे अच्छे नेता हैं।'

अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन का ये भी कहना है कि नरेंद्र मोदी भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंधों के लिए 'सर्वश्रेष्ठ नेता' हैं। मैरी खुद को प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी प्रशंसक मानती हैं। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के लिए उनका प्यार और समर्थन कोई सीक्रेट नहीं है। पूरा भारत जानता है कि मैं प्रधानमंत्री का एक बड़ी समर्थक हूं।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला की जुबान पर भगवान राम का नाम, गुनगुना रहे भजन

मैरी ने मोदी की नीतियों की तारीफ की

मैरी ने आगे कहा, 'एक नागरिक के तौर पर हमें मुखर होने की जरूरत है। अपने विश्वासों को साझा करने की जरूरत है। उन चीजों और नीतियों को साझा करने की जरूरत है, जो हमारे देशों और निश्चित रूप से हमारे नेताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।' इस दौरान अमेरिकी सिंगर मैरी ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और कामों की सराहना भी की।

Advertisement

US में मैरी ने गाया था- जन मन गण

सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन प्रभावित नहीं हैं, वो भारतीय संस्कृति की भी समर्थक हैं। कुछ महीनों पहले जब पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर गए थे, उस समय वहां मैरी मिलबेन ने भारतीय राष्ट्रगान 'जन मन गण' गाया था। इसके बाद मैरी मिलबेन ने एक भजन का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था।

यह भी पढ़ें: 'हम भारत के साथ...' एस जयशंकर से मिलकर बोले मालदीव के विदेश मंत्री

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 19 January 2024 at 11:19 IST