अपडेटेड 17 January 2024 at 20:58 IST
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बोले- भारत सफलता की एक असाधारण गाथा है
भारत को सफलता की असाधारण गाथा बताते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां लोगों के लिए बहुत लाभप्रद रही हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

Antony Blinken News: भारत को ‘सफलता की असाधारण गाथा’ बताते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां एवं कार्यक्रम भारत के लोगों के लिए बहुत लाभप्रद रहे हैं। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक, 2024 में यहां उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन एवं प्रधानमंत्री मोदी के बीच बेहतरीन रिश्ते हैं तथा उनकी बातचीत में भारत-अमेरिका संबंध समेत सभी पहलू शामिल होते हैं।
Advertisement
दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार की सराहना करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और भारत निरंतर संवाद में लगे रहते हैं तथा उसमें लोकतंत्र एवं मौलिक अधिकारों समेत सभी पहलू शामिल रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सदैव हमारे बीच जो वास्तविक वार्ता होती रही है, यह उसी का हिस्सा है।’’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि मोदी के शासन में भारत के तीव्र आर्थिक विकास एवं बुनियादी ढांचा विनिर्माण के बाद भी क्या हिंदू राष्ट्रवाद का उभार देश के लिए चिंताजनक है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 January 2024 at 20:58 IST