Advertisement

अपडेटेड 31 May 2025 at 23:41 IST

अमेरिकियों की बल्ले-बल्ले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय ठेकेदारों का बढ़ाया वेतन, नौकरी में देशभक्तों को तरजीह; टैक्स में भी कटौती

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों को बड़ी खुशखबरी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने फेडरल वर्करों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही फेडरल वर्कप्लेस पर देशभक्तों को तरजीह दी जाएगी।

Advertisement
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। | Image: ANI

अमेरिका के लोगों की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बल्ले-बल्ले कर दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ना केवल अमेरिका के फेडरल वर्करों के लिए वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया। इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों के टैक्स में कटौती करने का ऐलान किया है। एक तरफ ट्रंप दुनिया के बाकी देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं, वहीं अपने नागरिकों को उन्होंने बड़ी खुशखबरी दी है।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, "एक, बड़े, सुंदर विधेयक के साथ, हम 7 मिलियन से अधिक नौकरियों की रक्षा करेंगे, अमेरिकी परिवारों के लिए प्रति परिवार 13,000 डॉलर तक का वेतन बढ़ाएंगे, और कामकाजी वर्ग के अमेरिकियों के लिए करों को 13% तक कम करेंगे। यह विधेयक मेडिकेड से 1.4 मिलियन अवैध विदेशियों को भी हटा देगा और वास्तव में जरूरतमंद अमेरिकियों के लिए कार्यक्रमों की रक्षा करेगा।"

देशभक्तों को नौकरी में दी जाएगी तरजीह

फेडरल वर्करों की वेतन में बढ़ोतरी के साथ-साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय कार्यबल के आकार में कटौती करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब फेडरल वर्कफोर्स में ऐसे लोगों को ही अवसर दिया जाएगा, जो देश भक्त हैं। ट्रंप के प्रशासन ने इसे सुनिश्चित करने के लिए एक योजना भी तैयार किया है कि कोई भी नया कर्मचारी देशभक्त अमेरिकी हो, जो राष्ट्रपति की नीतिगत प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने की शपथ लेता हो।

देशभक्त ही सरकार द्वारा नियुक्त किए जाएं

व्हाइट हाउस और सरकार की मानव संसाधन शाखा के रूप में काम करने वाली एजेंसी ने विभागों को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें संघीय भर्ती प्रक्रियाओं में बदलाव के बारे में जानकारी दी गई है। अब कर्मचारियों की भर्ती करते इन बातों का ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन की “योग्यता भर्ती योजना” ट्रम्प द्वारा कार्यालय में अपने पहले दिन संघीय भर्ती प्रक्रिया में सुधार के आदेश के बाद आई है। आदेश में कहा गया है कि 'केवल सबसे प्रतिभाशाली, सक्षम और देशभक्त अमेरिकी ही सरकार द्वारा नियुक्त किए जाएं।'

GS-5 वेतन ग्रेड या उससे ऊपर से शुरू होने वाली सभी संघीय नौकरी भर्तियों की घोषणाओं में संविधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, सरकार की दक्षता में सुधार करने की उनकी योजना, ट्रंप के कार्यकारी आदेशों और नीति प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने की योजना और आवेदकों के कार्य नैतिकता के सवालों के जवाब की आवश्यकता होगी। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने Apple फोन निर्यात में चीन को दी पटखनी... iPhone प्रोडक्शन का हब बन सकता है, ट्रंप की धमकी का क्या हुआ असर?

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 23:38 IST