अपडेटेड 17 July 2024 at 08:54 IST

फिर रची जा रही ट्रंप पर हमले की साजिश? कन्वेंशन सेंटर के बाहर चाकू लहरा रहा था शख्स; AK-47 बरामद

शनिवार को जानलेवा हमले के बाद क्या फिर से डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने की साजिश रची जा रही है? कन्वेंशन सेंटर के बाहर मास्क पहनकर हाथ में चाकू लहराता नजर आया।

Trump Assassination Attempt
Trump Assassination Attempt | Image: AP

US News: हाल ही में बटलर में हुए जानलेवा हमले के बाद क्या फिर से डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने की साजिश रची जा रही है? ऐसा इसलिए क्योंकि कन्वेंशन सेंटर के बाहर मास्क पहनकर हाथ में चाकू लहराता नजर आया। दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन सेंटर के बाहर मास्क लगाए हुए एक शख्स हाथ में चाकू लहराते हुए नजर आ रहा था।

पुलिस ने शख्स को देखते ही उसे गोली मार दी। बाद में जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक AK-47 भी बरामद हुए। अधिकारियों को बैग के अदंर से पूरी मैगजीन मिली।

Advertisement

अमेरिकी मीडिया के अनुसार मिल्वौकी पुलिस विभाग ने बताया, "यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल पुलिस ने शुरू में संदिग्ध को देखा, उसने स्की मास्क पहना हुआ था और सड़क पर एक बड़ा बैग रखा हुआ एक अलग घटना में, रिपब्लिकन इवेंट के पास चाकू से हुई लड़ाई के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली मार दी।

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 08:54 IST