अपडेटेड 27 August 2025 at 22:32 IST

US School Shooting: अमेरिका के स्कूल में भीषण गोलीबारी, 2 बच्चों की मौत 14 छात्रों समेत 17 लोग घायल

अमेरिका के मिनियापोलिस के एक कैथोलिक स्कूल और चर्च में गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए, तथा 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।

us minneapolis shooting
US मिनियापोलिस में भीषण गोलीबारी। | Image: AP

अमेरिका के मिनियापोलिस नाम के शहर से स्कूल में गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस घटना में अबतक दो स्कूली बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 17 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई। मिनियापोलिस में, एक एक्टिव शूटर ने कथित तौर पर एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल और चर्च पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे के बाद हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक सशस्त्र संदिग्ध द्वारा राइफल से गोलीबारी करने की खबर मिलने के बाद, 509 डब्ल्यू 54वीं स्ट्रीट स्थित चर्च के आसपास के इलाके में पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने धावा बोल दिया। संदिग्ध की वर्तमान स्थिति अज्ञात है।

4 घायलों की हालत गंभीर

रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ितों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ'हारा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आठ और दस साल के दो छोटे बच्चे एक सामूहिक प्रार्थना सभा के दौरान चर्च की बेंच पर मारे गए।

घायलों में 14 बच्चे शामिल

ओ'हारा ने कहा, "उनके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। सत्रह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 बच्चे हैं। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर है। जिस कायर ने ये गोलियां चलाईं, उसने आखिरकार खुद को गोली मार ली।" 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Tariff War: भारत पर टैरिफ थोपने से अमेरिका में अंदर-अंदर सुलग रही चिंगारी, US एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा तो डोनाल्ड ट्रंप को दे दी देसी गाली

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 22:32 IST