पब्लिश्ड 18:36 IST, January 28th 2025
अवैध प्रवासियों की अमेरिका से ताबड़तोड़ छुट्टी, फूट-फूट कर रो रहे लोग; भारतीयों का क्या होगा? PM मोदी संग ट्रंप ने की चर्चा
अमेरिका से अवैध प्रवासियों की लगातार छुट्टी हो रही है। ऐसे में पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत के बाद अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर ट्रंप का बयान सामने आया है।

US Illegal Immigrants: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सख्त एक्शन लिया है। अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर किया जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अवैध प्रवासियों को अब अमेरिका छोड़कर जाना पड़ रहा है। इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। वहीं अमेरिका की मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज का एक पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें वो अवैध प्रवासियों के लिए रोती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अवैध प्रवासियों के मामले पर भारत के साथ बातचीत जारी है और पीएम मोदी इस मामले में वही करेंगे, जो सही होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान भारत के अवैध प्रवासियों को लेकर ये बयान दिया। राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि पीएम मोदी के फरवरी में व्हाइट हाउस आने की संभावना है। राष्ट्रपति ट्रंप से एयरफोर्स वन में मीडिया ने पूछा कि 'क्या वह (मोदी) अवैध प्रवासियों को लेने के लिए सहमत हुए हैं?'

ट्रंप और PM मोदी की फोन पर बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। बता दें, दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के एक हफ्ते बाद हुई है। ट्रंप ने पिछले सोमवार (20 जनवरी) को अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की थी। शपथग्रहण करते ही अपने कुछ फैसलों के ऐलान के बाद से डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर के अखबारों और चैनलों की हेडलाइन बने हुए हैं।

'अपने दोस्त से की बात': PM मोदी
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत करने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिया, जिसमें उन्होंने लिखा- "अपने दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा की दिशा में मिलकर काम करेंगे।"

व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं की बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी के साथ फोन पर सार्थक बातचीत हुई, जिसमें द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध तथा भारत-अमेरिका सहयोग को और अधिक गहरा करने की दिशा में काम करने पर जोर दिया गया। दोनों नेताओं ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की योजना पर भी चर्चा की।
अपडेटेड 18:38 IST, January 28th 2025