अपडेटेड 5 April 2025 at 08:46 IST
अमेरिका ने सिर्फ 25 सेकेंड में हूति को बम धमाके से दहलाया, राष्ट्रपति ट्रंप ने Video शेयर कर दुनिया को दिखा दी अपनी ताकत
US ने हूति विद्रोहियों के ऊपर बम से हमला कर दहला दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी वीडियो शेयर की है। महज 25 सेकेंड की वीडियो में बम धमाके से इलाका दहल गया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान समर्थित हूति पर हमले का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो महज 25 सेकेंड की है, लेकिन उसमें देखा जा सकता है कि कैसे हमले के बाद धुंए का गुब्बार उठता है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वीडियो साझा कर एक बार फिर से चेतावनी डे डाली।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति ट्रंप ने वीडियो शेयर कर लिखा, "हमले के निर्देश के लिए ये हूति इकट्ठा हुए थे। उफ्फ, ये हूति हमला नहीं करेंगे! वे हमारे जहाजों को फिर कभी नहीं डुबोएंगे!"
न्यूक्लीयर डील को लेकर अमेरिका ने ईरान पर बढ़ाया दबाव
अमेरिका ने ईरान पर न्यूक्लियर डील को लेकर दबाव बढ़ा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर ईरान न्यूक्लियर डील पर समझौता नहीं करता है, तो अमेरिका ईरान पर बमबारी करेगा। NBC न्यूज को दिए टेलीफोन इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने ये धमकी दी है। उन्होंने कहा कि, “अगर वे (ईरान) समझौता नहीं करते, तो बमबारी होगी, और ऐसी बमबारी होगी जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी।”
इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने रविवार को कहा था कि तेहरान ने उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खत के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को खारिज कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर चिंता जताते हुए हाल में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई को पत्र भेजा था। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की टिप्पणी से पहली बार आधिकारिक तौर पर साफ हुआ है कि ईरान ने ट्रंप के पत्र पर किस तरह प्रतिक्रिया दी। इससे यह भी संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
Advertisement
बमबारी और कड़े प्रतिबंध की धमकी
अपने इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर बमबारी और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। उन्होंने साफ कहा कि अगर ईरान यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं करता कि वह परमाणु हथियार विकसित न करे। तो बमबारी होगी और यह ऐसी बमबारी होगी, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारी बातचीत कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Trump reciprocal Tariff: इंडिया वेरी-वेरी टफ... स्पीच में PM मोदी का फिर जिक्र, 26% चोट देकर भी ट्रंप ने भारत को दी राहत?
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 08:46 IST