अपडेटेड 1 July 2025 at 23:31 IST
Trump Vs Musk: धरती के सबसे अमीर आदमी मस्क को अमेरिका से बांधना पड़ेगा बोरिया-बिस्तर? ट्रंप के जवाब से दुनिया हैरान
धरती के सबसे अमीर आदमी मस्क को अमेरिका से बांधना पड़ेगा बोरिया-बिस्तर? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जवाब सुनकर हैरान हो जाएंगे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मस्क के बीच हालात कुछ ऐसे बनते नजर आ रहे हैं, कि लगता है टेस्ला के मालिक को जल्द ही अमेरिका से बोरिया-बिस्तर बांधकर जाना पड़ सकता है। हालिया अपडेट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने मस्क को वापस अपने घर लौट जाने की सलाह दी थी। वहीं इसे लेकर राष्ट्रपति ट्रंप का बयान एक बार फिर से सामने आया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति से जब मस्क के दक्षिण अफ्रीका वापस लौटने वाले बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह एलन मस्क को अमेरिका से निर्वासित करने के बारे में विचार करेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क को ईवी अनिवार्यता से कहीं अधिक नुकसान हो सकता है।
राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर क्या बोले मस्क?
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर एलन मस्क का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि इसे आगे बढ़ाने का बहुत मन कर रहा है। बहुत, बहुत मन कर रहा है। लेकिन मैं अभी इससे दूर रहूंगा।
बीच में जानकारी सामने आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति और मस्क के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। हालांकि, द बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर शुरू हुई लड़ाई एक बार फिर से तूल पकड़ती नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि एलन मस्क को इतिहास में किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिली है और इसके बिना, मस्क को अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ़्रीका लौटना पड़ सकता है। प्रस्तावित कर और व्यय विधेयक को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया है।
Advertisement
मस्क को दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ सकता है: ट्रंप
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "इतिहास में अब तक एलन को किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है, और सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा।"
उन्होंने DOGE पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अब कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा, और हमारा देश बहुत सारा पैसा बचा लेगा। शायद हमें DOGE को इस पर ध्यान से विचार करने के लिए कहना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है!!!" DOGE वह विभाग है जिसके प्रमुख मस्क टेस्ला में लागत-कटौती करते हैं।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 23:31 IST