अपडेटेड 17 April 2025 at 18:29 IST

Trump Tariff War: एप्पल से टेस्ला तक... चीन की जनता ने सबकी लगा दी लंका, ट्रंप ने सपने में भी नहीं सोचा होगा; VIDEO

Trump Tariff War: चीन और अमेरिका के बीच जो टैरिफ वॉर चल रहा है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। AI की मदद से चीनी लोग मीम्स बना रहे हैं।

US China Tariff Memes War
US-चीन टैरिफ वॉर के बीच छाया मीम्स। | Image: AP/X

Trump Tariff War: अमेरिका ने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया, जिसके बाद ड्रैगन ने भी पलटवार किया। US को जवाब देते हुए चीन ने भी 125 फीसदी टैरिफ लगा दिया। चीन के इस कदम से भड़ककर ट्रंप सरकार ने अब ड्रैगन पर 245% टैरिफ लागू करने का ऐलान कर दिया। अमेरिका और चीन में चल रहे ट्रेड वॉर के बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। मीम्स में अमेरिका की घोर बेइज्जती की जा रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर कहते आ रहे हैं कि मेक अमेरिका नंबर वन एगेन। मेक अमेरिका रिच अगेन। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट सामने आ रहे हैं। एक मीम्स में तो राष्ट्रपति ट्रंप, जेडी वेंस और एलन मस्क तीनों काम करते नजर आ रहे हैं। एक अन्य पोस्ट में दीवार पर लिखा है मेक अमेरिका स्ट्रॉन्ग अगेन और फैक्ट्री में अमेरिका नागरिक काम कर रहे हैं। वहीं एक अन्य पोस्ट में ट्रंप की तस्वीर है, जिसमें वपो रेड कैप पहने नजर आ रहे हैं। कैप पर लिखा है कि मेड इन चीन।

चीन की जनता ने AI मीम्स बनाकर US का उड़ाया मजाक

बता दें, ये सभी पोस्ट AI की मदद से बनाए गए हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। अमेरिकन कंपनी एप्पल और टेस्ला को लेकर भी मीम्स सामने आ रहे हैं। एक मीम्स में एपप्ल मेड इन यूएसए लिखा है और अमेरिकी नारिक काम कर रहे हैं। इन मीम्स का इशारा एक ही तरफ है कि 'मेक अमेरिका वर्क अगेन'। 

US में चीन एबेंसी ने भी मीम्स ट्रेंड में ली एंट्री

हालांकि, हैरानी की बात तो ये है कि अमेरिका में चीन के एंबेसी ने भी मीम्स ट्रेंड में एंट्री ले ली है। चाइनीज एंबेसी ने एक पोस्ट किया है, जिसमें ट्रंप के हाथ में टैरिफ वाले कार्ड्स हैं और इसपर लिखा है, ',समझौता करने की कला'।

Advertisement

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ और ट्रेड को लेकर लगातार बवाल जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लागू करने का ऐलान किया, जिसके बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई की और US पर लागू टैरिफ बढ़ा दिया। टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच जंग के बीच अभी चीनी जनता ने भी एंट्री ले ली है। चीनी सप्लायरों ने टिकटॉक पर गुच्ची, वर्साचे और डॉयर जैसे लग्जरी ब्रांड्स की पोल खोल दी है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप-टैरिफ वॉर में चीन की जनता भी कूदी... गुच्ची, वर्साचे जैसे बड़े ब्रांड्स की खोली पोल, अमेरिका को लग सकता है बड़ा झटका 

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 18:29 IST