sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 22:10 IST, February 1st 2025

ट्रंप ने उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो के निदेशक को बर्खास्त किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन के समय में नियुक्त एक और अधिकारी पर कार्रवाई की है।

 President Donald Trump
President Donald Trump | Image: AP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन के समय में नियुक्त एक और अधिकारी पर कार्रवाई की है और उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो के निदेशक रोहित चोपड़ा को बर्खास्त कर दिया है।

चोपड़ा पूर्ववर्ती डेमोक्रेटिक प्रशासन के अधिक महत्वपूर्ण नियामकों में से एक थे, जो 20 जनवरी को ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से भी इस पद पर कार्यरत थे।

ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान, रिपब्लिकन ने चोपड़ा को संघीय व्यापार आयोग के डेमोक्रेट सदस्य के रूप में चुना था।

इस फैसले से परिचित एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि चोपड़ा को व्हाइट हाउस ने एक ईमेल के जरिये उनकी बर्खास्तगी की सूचना दी।

चोपड़ा सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन की करीबी माने जाते हैं जो ट्रंप के सबसे अधिक निशाने पर रहे हैं।

मैसाचुसेट्स डेमोक्रेट सीनेटर वॉरेन ने एक बयान में कहा था कि चोपड़ा के नेतृत्व वाली एजेंसी ने ‘‘कड़ी मेहनत करने वाले परिवारों को धोखा देने के लिए वॉल स्ट्रीट को जवाबदेह ठहराया’’ और ‘‘देश भर में अमेरिकियों की बैंकिंग प्रणाली को बंद होने से रोका, जिसमें ओवरड्राफ्ट शुल्क, धार्मिक संगठन और रूढ़िवादी के कारण वित्तीय प्रणाली से बाहर किए गए उपभोक्ता शामिल हैं।’’

कानून के अनुसार चोपड़ा का कार्यकाल पांच साल था, जिसका मतलब था कि वे सीएफपीबी निदेशक के पद पर बने रह सकते थे, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि अगर नए राष्ट्रपति कहेंगे तो वे अपना पद छोड़ देंगे।

इसे भी पढ़ें: कनाडा, मैक्सिको और चीन पर सीमा शुल्क शनिवार से प्रभावी होंगे:व्हाइट हाउस

अपडेटेड 22:10 IST, February 1st 2025