अपडेटेड 10 May 2024 at 23:50 IST

ट्रंप मामले में सुनवाई के तीन सप्ताह पूरे हुए, कोर्ट ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स की दलीलें सुनी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कथित तौर पर पोर्न स्टार को गुप्त रूप से पैसे देने के मामले की सुनवाई को शुक्रवार को तीन सप्ताह पूरे हो गए।

Donald Trump
Donald Trump | Image: AP

America News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कथित तौर पर पोर्न स्टार को गुप्त रूप से पैसे देने के मामले की सुनवाई को शुक्रवार को तीन सप्ताह पूरे हो गए। इस दौरान न्यायाधीशों ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स की दलीलें सुनीं, जबकि अभियोजक सबसे महत्वपूर्ण गवाह ट्रंप के पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन से पूछताछ के लिए तैयार है।

ट्रंप के साथ यौन संबंध को लेकर डेनियल्स की दलीलें इस मामले में अभियोजकों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, जो यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि ट्रंप और उनके सहयोगियों ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की थी।

इस मामले में अब कोहेन की गवाही ली जानी है, जिन्होंने डेनियल्स को देने के लिए 1,30,000 अमेरिकी डॉलर का इंतजाम किया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कब पेश किया जाएगा। कोहेन इस मामले में आरोप स्वीकार चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Gym में नहीं लगता मन...वजन भी करना है कम? तो शुरू करें ये 6 गेम्स, खेल-खेल में तेजी से घटेगी चर्बी

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 23:50 IST