अपडेटेड 18 November 2023 at 23:19 IST
SpaceX के सबसे ताकतवर रॉकेट ने भरी उड़ान, विस्फोट के बाद दूसरी बार हुआ फेल
दक्षिण टेक्सास से उड़ान भरने के आठ मिनट बाद इसका संचार टूट गया और स्पेसएक्स ने घोषणा की कि परीक्षण विफल हो गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

उद्योगपति एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने शनिवार को अपने विशाल रॉकेट ‘स्टारशिप’ को प्रक्षेपित किया, लेकिन बूस्टर और फिर यान में विस्फोट से इसकी दूसरी परीक्षण उड़ान विफल हो गई। बूस्टर ने रॉकेट को अंतरिक्ष की ओर भेजा, लेकिन दक्षिण टेक्सास से उड़ान भरने के आठ मिनट बाद इसका संचार टूट गया और स्पेसएक्स ने घोषणा की कि परीक्षण विफल हो गया है।
समस्या तब उत्पन्न हुई, जब यान को पृथ्वी का चक्कर लगाने के लिए उसके इंजनों को लगभग चालू कर दिया गया था, लेकिन इससे कुछ मिनट पहले बूस्टर में विस्फोट हो गया। कंपनी का लक्ष्य यान को उसके बूस्टर से अलग करके अंतरिक्ष में भेजना था। अप्रैल में पहली परीक्षण उड़ान भरने के तुरंत बाद विस्फोट होने से ‘स्टारशिप’ रॉकेट नष्ट हो गया था।
स्पेसएक्स ने मेक्सिको सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर स्थित रॉकेट और लॉन्च पैड दोनों में सुधार करने में पिछले कई महीने बिताए। संघीय उड्डयन प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरुआत में उड़ान भरने के संबंध में सभी आवश्यक मंजूरी दे दी थी।
लगभग 400 फुट ऊंचा ‘स्टारशिप’ दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट है। मस्क का इरादा लोगों को चंद्रमा और मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए उनके रॉकेट बेड़े का उपयोग करने का है।
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 18 November 2023 at 23:18 IST