अपडेटेड 4 January 2025 at 10:24 IST
6 भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में ली शपथ
America: छह भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

America: छह भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
ऐसा पहली बार है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप शपथ ली है, इनमें डॉ. अमी बेरी, सुहास सुब्रमण्यन, श्री थानेदार, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल हैं।
सांसद डॉ. अमी बेरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘जब 12 साल पहले मैंने पहली बार शपथ ली थी तब मैं भारतीय-अमेरिकी समुदाय का एकमात्र सांसद था और अमेरिकी इतिहास में तीसरा। अब हम छह हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में अमेरिकी संसद में हमारे समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ेगी।’’
बेरा ने कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि के रूप में लगातार सातवीं बार शपथ ली है। उन्होंने सभी छह भारतीय-अमेरिकी सांसदों की एक तस्वीर भी पोस्ट की।
Advertisement
प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर सुहास सुब्रमण्यन ने पहली बार शपथ ली।
सुब्रमण्यन ने अपने परिवार और ‘हाउस स्पीकर’ माइक जॉनसन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘काम का पहला दिन। अमेरिकी संसद में शपथ लेने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’
Advertisement
वहीं खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल तीनों ने लगातार पांचवीं बार शपथ ली है।
ये भी पढ़ें: भारत की यात्रा पर जाएंगे NSA सुलिवन: व्हाइट हाउस
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 4 January 2025 at 10:24 IST