अपडेटेड 7 December 2025 at 11:28 IST
भारत से माफी मांगे डोनाल्ड ट्रंप और पाक आर्मी चीफ मुनीर को करें गिरफ्तार...पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने क्यों की ऐसी डिमांड?
अमेरिका और भारत के बीच पिछले एक साल में रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने हाल ही में यह बयान दिया है कि अमेरिका को भारत के साथ हुए व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमेरिका और भारत के बीच पिछले एक साल में रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने हाल ही में यह बयान दिया है कि अमेरिका को भारत के साथ हुए व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। रुबिन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने भारत के साथ अनुचित और कड़वा व्यवहार किया, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए।
माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के प्रति अमेरिका की नीति पर भी गंभीर टिप्पणी की। उनका कहना है कि अमेरिका का पाकिस्तान के साथ रणनीतिक समर्थन समझ से परे है और पाकिस्तान को एक आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका आते हैं तो उनका स्वागत नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करना ही उचित होगा।
‘भारत के साथ जो व्यवहार हुआ वो अनुचित था’
रुपिन के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के दौरान भारत के साथ जो व्यवहार हुआ, वह लोकतंत्र के सबसे बड़े देश के प्रति अनुचित था। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अमेरिका को पर्दे के पीछे गंभीर कूटनीति करनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर खुलकर माफी भी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि जब ट्रंप ने जनवरी 2025 में राष्ट्रपति पद संभाला था, तब उम्मीद जताई गई थी कि अमेरिका-भारत संबंधों में सुधार होगा।
लेकिन मई में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया, जिससे भारत ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ संबंध मजबूत किए, जबकि भारत ने अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता बनाए रखने की कोशिश की। फिर अमेरिका ने भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करने की चेतावनी दी, लेकिन भारत ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए रूस के साथ संबंध मजबूत बनाए रखे। इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने भारत पर टैरिफ भी लगाया, जिसे भारत ने विरोध किया। इन सब घटनाओं के बीच पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह भारत के साथ हुए अनुचित व्यवहार के लिए माफी मांगे और साथ ही पाकिस्तान के प्रति अपनी नीति को पुनः मूल्यांकन करे।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 11:28 IST