sb.scorecardresearch

Published 09:37 IST, September 9th 2024

'ग्लोबल प्रोडक्शन पर चीन का कब्जा...',विदेशों में राहुल का सरकार विरोधी बयान; किए ड्रैगन के गुणगान

राहुल गांधी ने टेक्सास में यूनिवर्सिटी के छात्रों से चर्चा में एक बार फिर राहुल गांधी ने विदेश में चर्चा के दौरान देश की सरकार के विरोध में बयानबाजी की है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
rahul-gandhi-texas
विदेशों में राहुल का सरकार विरोधी बयान; किए ड्रैगन के गुणगान | Image: ANI - Video Grab

Rahul Gandhi Praises China in Texas: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी 3 दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं। इस दौरान पहले दिन वो टेक्सास के डलास में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों से बातचीत की। इस बातचीत में राहुल गांधी ने भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था सहित अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा की। एक बार फिर राहुल गांधी ने विदेश में चर्चा के दौरान देश की सरकार के विरोध में बयानबाजी की है। राहुल गांधी ने चीन की तारीफ करते हुए वहां की तुलना भारतीय रोजगार से की। राहुल गांधी ने भारत में रोजगार को सबसे बड़ी समस्या बताया।


वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेशों में जाकर ऐसी बातें कहीं हों। इसके पहले भी वो विदेशों में जाकर भारत सरकार पर हमला बोलते रहे हैं।  उन्होंने छात्रों से बातचीत में बताया कि भारतीय राजनीति में नफरत का माहौल है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के साथ उन्होंने भाईचारे की सियासत की शुरुआत की है। राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि इसी वजह से देश के प्रोडक्शन पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है।


राहुल गांधी ने चीन की तारीफ की

टेक्सस में छात्रों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने चीन की तारीफ की। उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा, 'चीन ने अपने यहां उत्पादन पर ध्यान दिया है, यही वजह है कि वहां पर बेरोजगारी की समस्या नहीं है। वहीं भारत में प्रोडक्शन के लिए चीन पर निर्भर रहना पड़ता है वहां पर अधिकतर चीजें 'मेड इन चाइना' की होती हैं। इसी वजह से चीन अपने लोगों को रोजगार देने में सफल रहता है।' 

Global Production में चीन भारत से कहीं आगेः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने चीन की तारीफ करते हुए आगे कहा कि आज, चीन ग्लोबल प्रोडक्शन में पूरी दुनिया में सबसे आगे है और भारत से उसका कोई मुकाबला नहीं है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत, यूरोप के कई देशों सहित अमेरिका ने भी अब खुद के प्रोडक्शन के विचार छोड़ दिए हैं और ये काम अब वो चीन के भरोसे कर रहे हैं। प्रोडक्शन का काम एंप्लाइमेंट जनरेट करता है। यहां भारत को एक बार फिर से प्रोडक्शन के महत्व को समझने की कोशिश करनी होगी कि ये हमारी बुनियादी जरूरत है।

भारतीय बिजनेसमैन के कर्जमाफी पर राहुल ने उठाए सवाल

राहुल गांधी ने इस दौरान भारत में बड़े पैमाने पर व्यापारियों को भारत सरकार द्वारा दी गई कर्जमाफी पर भी सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने भारतीय व्यापारियों के भारत सरकार द्वारा कर्जमाफी पर कहा, 'भारत सरकार ने देश के 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का बैंक लोन माफ कर दिया है। इतने रुपयों से तो कई इंडस्ट्री तैयार हो सकती थी, लेकिन जब हम देश में कर्जमाफी की बात करते हैं तो मीडिया हमसे सवाल करता है। वहीं भारत सरकार द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में महज 25 लोगों की कर्जमाफी पर कोई सवाल नहीं उठाया गया।' 

यह भी पढ़ेंः 'राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, वो...' सैम पित्रोदा के बयान की हो रही चर्चा

Updated 11:15 IST, September 9th 2024