अपडेटेड 7 April 2025 at 11:21 IST
'मैं नहीं चाहता कि कुछ भी तबाह हो, लेकिन...',अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट पर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान
जवाबी टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ी बात कही है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नई टैरिफ पॉलिसी के ऐलान के बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर जारी है। सोमवार, 7 अप्रैल को अमेरिका के साथ-साथ एशिया के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी शेयर वायदा बाजारों में 3-4 फीसदी की गिरावट देखी गई। दुनिया भर के निवेशक इस मंदी को देखकर काफी डरे हुए हैं। वहीं, शेयर बाजार में गिरावट पर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है।
रविवार शाम को दो सत्रों की बिकवाली के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। बाजार मूल्य में 5.4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई, जिससे एसएंडपी 500 मंदी के दौर में पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ से उपजी आशंकाओं और अमेरिकी बाजार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। अब ट्रंप ने टैरिफ के फैसले पर बयान दिया है।
मैं नहीं चाहता कि कुछ भी गिरे-ट्रंप
जवाबी टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, " मैं नहीं चाहता कि कुछ भी गिरे। लेकिन, कभी-कभी, आपको चीजों को ठीक करने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि वो जानबूझकर बिकवाली नहीं कर रहे हैं और नहीं चाहते हैं कि शेयर या कोई एसेट्स क्लास नीचे जाए। मगर कभी-कभी कुछ ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।
फिर बाइडेन पर बरसे राष्ट्रपति ट्रंप
टैरिफ का शेयर बाजार पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस बारे में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, "मैंने जो टैरिफ पहले ही लागू कर दिए हैं, उनके साथ बाजार का क्या होने वाला है। मैं आपको बता सकता हूं, हमारा देश बहुत मजबूत हो गया है, और आगे और मजबूत होगा। यह किसी अन्य देश जैसा नहीं होगा। यह दुनिया में आर्थिक रूप से सबसे प्रभावशाली देश होगा। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा कि "हमारे साथ दूसरे देशों ने इतना बुरा व्यवहार किया है क्योंकि हमारे पास बेवकूफ नेतृत्व था जिसने ऐसा होने दिया। दूसरे देश हमारे व्यवसाय ले लिए, पैसे ले लिए, हमारी नौकरियां ले लीं। मगर मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।
Advertisement
भारतीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावट
इधर ट्रंप के फैसले का भारतीय शेयर बाजार में भी असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 75,364.69 पर बंद हुआ था। सोमवार को यह 71,449.94 अंक पर खुला। ऐसे में इसकी ओपनिंग 3,914.75 अंकों के साथ हुई। वहीं शुक्रवार को निफ्टी 22,904 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार को यह 1,145.6 अंकों की गिरावट के साथ 21,758.40 पर खुला। इस गिरावट से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ रुपये घटकर 383.95 लाख करोड़ रह गया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 09:59 IST