अपडेटेड 21 May 2025 at 07:52 IST
राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान, इजरायल से भी मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम गोल्डन डोम बनाएगा अमेरिका; जानें खासियत
राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल की आयरन डोम मिसाइल डिफेंस की तर्ज पर ही गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड बनाने की घोषणा की है। यह अपने आप में कई मायनों में खास होगा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम को ओर मजबूत बनाने के लिए एक ऐतिहासिक ऐलान किया है। उन्होंने देश में नया मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने की घोषणा की है जिसका नाम, गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड होगा। गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड को बनाने की लागत 175 अरब डॉलर की रखी गई है और यह डोम इजरायल के आयरन डोम से कई गुना ज्यादा मजबूत होगा। इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बनाने का उद्देश्य चीन और रूस जैसे देशों से उत्पन्न होने वाले खतरों से अमेरिका की रक्षा करना है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल की आयरन डोम मिसाइल डिफेंस की तर्ज पर ही गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड बनाने की घोषणा की है। दुनिया के कई हिस्सों में वर्तमान समय में जंग या फिर तनाव का माहौल है। इस बीच अमेरिका अपने डिफेंस सिस्टम को ओर मजबूत करने जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड की घोषणा करते हुए बताया कि इस परियोजना का नेतृत्व स्पेस फोर्स के जनरल माइकल ग्यूटलिन करेंगे।
गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खासियत
गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम किसी भी मिसाइल, ड्रोन और एयरक्राफ्ट से देश की रक्षा करने में सक्षम होगा। इसकी घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह उपग्रह-आधारित प्रणाली विदेशी खतरों से देश की रक्षा करेगी। इस परियोजना के लिए कांग्रेस में $25 बिलियन का बजट प्रस्तावित किया गया है। ट्रंप ने कहा, गोल्डन डोम के लिए यह डिजाइन हमारी मौजूदा रक्षा क्षमताओं के साथ एकीकृत होगा और मेरे कार्यकाल के अंत से पहले यह पूरी तरह से चालू हो जाएगा। ट्रंप ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा। हम इसे लगभग तीन वर्षों में पूरा कर लेंगे। एक बार पूरी तरह से निर्मित होने के बाद गोल्डन डोम मिसाइलों को रोकने में सक्षम होगा, भले ही वे दुनिया के अन्य हिस्सों से लॉन्च की गई हो या अंतरिक्ष से लॉन्च की गई हो।
माइकल ग्यूटलिन को बड़ी जिम्मेदारी
व्हाइट हाउस में इस ऐतिहासिक ऐलान की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए अंतिम डिजाइन का चयन कर लिया है और अमेरिकी स्पेस फोर्स के जनरल माइकल ग्यूटलिन को इस पहल का प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने कहा, हम गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड के बारे में ऐतिहासिक घोषणा कर रहे हैं। रोनाल्ड रीगन(40वें अमेरिका राष्ट्रपति) इसे कई साल पहले ही बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पास तकनीक नहीं थी। मगर जल्द अब ये अमेरिका के पास होगा।
Advertisement
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एक साल पहले चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अमेरिकी लोगों से वादा किया था कि मैं अपने देश को विदेशी मिसाइल हमले के खतरे से बचाने के लिए अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस शील्ड बनाऊंगा और यही हम आज कर रहे हैं। इजरायल के आयरन डोम के समान अमेरिकी मिसाइल रक्षा कवच का जो वादा किया था उसे पूरा करने का समय आ गया। ईरान के हमलों के दौरान इजरायल ने अपने आयरन डोम लगभग 300 मिसाइलों और ड्रोन को नष्ट कर दिया था।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 07:43 IST