अपडेटेड 8 April 2025 at 23:52 IST

अमेरिका ने चीन पर लगाया 104 फीसदी टैरिफ, तत्काल प्रभाव से लागू होंगी बढ़ी हुई टैरिफ दरें

अमेरिका ने हाल ही में चीन पर नया टैरिफ 34% लगाया था और पहले से चीन पर 20% टैरिफ लगता रहा है। जिससे चीन पर अब कुल टैरिफ दर 104% तक पहुंच जाएगी।

Donald Trump Raises Tariffs On China
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया 104% चार्ज | Image: File photo

Donald Trump Raises Tariffs On China : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने चीन को बड़ा झटका देते हुए 104% का भारी-भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के एक दिन बाद व्हाइट हाउस ने चीन पर टैरिफ लगाने की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि चीनी सामान पर 104 फीसदी टैरिफ लागू हो गया है। नया टैरिफ 8 अप्रैल, मंगलवार की आधी रात यानी 9 अप्रैल से प्रभावी होगा।

इससे पहले ट्रंप ने पिछले सप्ताह बुधवार को बीजिंग पर 34% पारस्परिक टैरिफ लगाया था। चीन पर अतिरिक्त 34% टैरिफ लगाना ट्रंप सरकार के उस कदम का हिस्सा था, जिसके तहत वह भारत, ब्रिटेन, यूरोप, यूएई, सऊदी अरब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित दुनिया भर के 133 देशों सहित अपने अधिकांश व्यापारिक साझेदारों पर व्यापार शुल्क लगाना चाहती थे।

डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी चेतावनी

अमेरिका के चीन पर टैरिफ लगाने के जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाया था। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी थी कि अगर चीन अपने जवाबी टैरिफ को वापस नहीं लेता, तो अमेरिका 9 अप्रैल, 2025 से चीनी आयात पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। यह नया टैरिफ पहले से मौजूद 20% और हाल ही में लगाए गए 34% टैरिफ के ऊपर होगा, जिससे कुल टैरिफ दर 104% तक पहुंच जाएगी। अब डेडलाइन खत्म होने के बाद अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगा दिया है।

व्हाइट हाउस की पुष्टि

इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाने जा रहा है? तो उन्होंने कहा, “चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई करना एक गलती थी। जब अमेरिका पर हमला होता है, तो राष्ट्रपति ट्रंप और भी जोरदार तरीके से पलटवार करते हैं। यही कारण है कि आज रात से चीन पर 104% टैरिफ लागू हो जाएगा।”

Advertisement

ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन और भारत समेत अधिकतर देशों पर अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की थी। चीन के उत्पादों पर अमेरिका ने 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया है। इस पर पलटवार करते हुए चीन ने भी अमेरिकी आयात पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा कर दी थी।

ये भी पढ़ें: औरंगजेब ने जहां बिंदुमाधव मंदिर तोड़कर बनवाई थी धरहरा मस्जिद, BJP विधायक नीलकंठ तिवारी ने वहां लगाई झाड़ू

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 22:36 IST