अपडेटेड 3 January 2026 at 08:50 IST

6.5-Magnitude Earthquake: शक्तिशाली भूकंप से दहला मेक्सिको, 6.5 तीव्रता से डोली धरती, 2 लोगों की मौत

शुक्रवार को मेक्सिको की राजधानी और पैसिफिक तट पर जोरदार भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 6.5 दर्ज की गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। भूकंप से संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है।

 Earthquake Hits Mexico
शक्तिशाली भूकंप से दहला मेक्सिको | Image: X/Republic

नए साल की शुरुआत मैक्सिको के लिए अच्छी नहीं रही। साल 2026 के ठीक दूसरे दिन मेक्सिको की राजधानी और पैसिफिक तट जोरदार भूकंप आया। शुक्रवार सुबह दक्षिणी मैक्सिको में 6.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि कई मकानों में दरार आ गए। घरों में रखे समान गिरने लगे। 2 लोगों की मौत की भी जानकारी मिल रही है।


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शुक्रवार को मेक्सिको के गुरेरो क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप भारतीय समयानुसार शाम 7:28 बजे 40 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिसका केंद्र 16.99 उत्तरी अक्षांश और 99.26 पश्चिमी देशांतर पर था।

शक्तिशाली भूकंप से दहला मेक्सिको

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप कुछ देर पहले अकापुल्को के पास आया, जो एक बड़ा बंदरगाह और बीच रिजॉर्ट है। इसका असर उत्तर में 400 किलोमीटर (250 मील) दूर मेक्सिको सिटी में भी महसूस किया गया, जहां अलार्म बजने पर लोग सड़कों पर निकल आए।

गुरेरो में संपत्ति को भारी नुकसान

भूकंप का असर मेक्सिको के गुरेरो में सबसे ज्यादा देखने को मिला। शहर में जगह-जगह खौफनाक मंजर थे। एक तरफ बिल्डिगें हिलने लगीं और लोग खुले मैदान की तरफ भागे तो बिजले के खंभे गिरने का खतरा मंडराने लगा। सड़कों पर लोग दोड़ते-भागते नजर आ रहे थे।

Advertisement

दो लोगों की मौत, 12 घायल

गुरेरो में भूकंप की वजह से घर ढहने से एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, मेक्सिको सिटी में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत इमारत से निकलते समय सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में अपने दूसरी मंजिल के अपार्टमेंट से बाहर निकलते समय गिरने व्यक्ति की मौत हो गई। अलग-अलग घटनाओं में 12 लोग घायल भी हो गए।

राष्ट्रपति भवन करना पड़ा खाली 

राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को अपनी रेगुलर सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति भवन खाली करना पड़ा। भूकंप के सायरन गूंजने लगे तो इवेंट पर मौजूद राष्ट्रपति और पत्रकारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मेक्सिको की नेशनल सीस्मोलॉजिकल सर्विस ने बताया कि भूकंप का केंद्र गुरेरो राज्य के सैन मार्कोस शहर से 14 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। भकूंप के झटके इतने जोदार थे कि लोग अभी भी दहशत में है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में 'मार्च फॉर जस्टिस', हादी हत्याकांड में चार्जशीट की मांग
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 08:21 IST