अपडेटेड 22 January 2025 at 14:20 IST

अमेरिका: स्कूल, चर्च जैसे संवेदनशील स्थानों पर आव्रजकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली नीतियां खत्म

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने स्कूल और चर्च जैसे संवेदनशील स्थानों पर आव्रजकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली नीतियों को खत्म कर दिया है।

Donald Trump
President Donald Trump talks to reporters as he signs executive orders in the Oval Office of the White House in Washington | Image: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने स्कूल और चर्च जैसे संवेदनशील स्थानों पर आव्रजकों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली नीतियों को खत्म कर दिया है जिसके बाद आव्रजन कानूनों को लागू करने वाले अधिकारी अब इन स्थानों से आव्रजकों को गिरफ्तार कर सकेंगे।

इस कदम ने उन दिशा-निर्देश को उलट दिया है जिसने एक दशक से अधिक समय से आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) तथा सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) को संवेदनशील स्थानों पर आव्रजकों की गिरफ्तारी से प्रतिबंधित किया हुआ था।

Advertisement

‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी’ ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह कदम सीबीपी और आईसीई के हमारे कर्मियों को आव्रजन कानूनों को लागू करने और हत्यारों तथा दुष्कर्मियों सहित आपराधिक विदेशियों को पकड़ने के लिए सशक्त बनाता है जो अवैध रूप से हमारे देश में आए हैं। अपराधी अब गिरफ्तारी से बचने के लिए अमेरिका के स्कूलों और चर्चों में छिप नहीं सकेंगे।’’

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 14:20 IST