अपडेटेड 4 October 2025 at 10:41 IST
पाकिस्तान ने दिया धोखा... PM मोदी ने निभाई दोस्ती, ट्रंप के गाजा पीस प्लान का खुलकर किया समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा में किए जा रहे शांति प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

PM Modi Supports Trump Gaza Peace Plan: डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए पीस प्लान का ऐलान किया है जिसके तहत हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। राहत की बात यह है कि हमास ने इसके लिए सकारात्मक रुख दिखाया है और लगभग सभी बड़ी शर्तों को मानने के लिए हामी भरी है। अब पीएम मोदी ने ट्रंप के किए गए शांति के प्रयास का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम है।
फिलिस्तीनी मिलिशिया संगठन ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह ट्रंप के आगे बढ़ाए गए शांति योजना के तहत सभी इजरायल बंधकों को रिहा करने को तैयार हैं।
PM मोदी ने किया ट्रंप के पीस प्लान का समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने समर्थन का इजहार किया। उन्होंने इसे शानदार पहले बताते हुए कहा कि भारत शांति की दिशा में किए गए सभी प्रयासों का समर्थन करेगा।
पीएम मोदी ने X पर ट्वीट कर लिखा, 'गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।'
Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई PM ने भी किया ट्रंप की योजना का स्वागत
वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी गाजा में किए जा रहे शांति प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की है। उन्होंने लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रपति ट्रंप की योजना में हुई प्रगति का स्वागत करता है। हमास को तुरंत हथियार डालकर बचे सभी बंधकों को रिहा करना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया अपने साझादारों के साथ युद्ध खत्म करने और न्यायपूर्ण और टिकाऊ समाधान की दिशा में प्रयासों का समर्थन जारी रखेगा।'
ट्रंप की चेतावनी से ‘शांति’ को मजबूर हुआ हमास
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास पीस प्लान को अस्वीकार करता है तो उसे खत्म करने का काम पूरा करने के लिए अमेरिका इजरायल को पूरा समर्थन देगा। इसी के बाद ही हमास को बंधकों की रिहाई के लिए सहमति देने पर मजबूर होना पड़ा। शुक्रवार को ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा कि हमास स्थायी शांति के लिए तैयार है। ऐसे में हमास ने योजना के कुछ हिस्सा का स्वागत किया तो कुछ प्रावधानों पर असहमति जताते हुए अतिरिक्त वार्ता की बात कही।
Advertisement
इजरायली बंधकों को कब रिहा करेगा हमास?
संगठन का कहना है कि वह सभी 48 बचे बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। योजना के अनुसार, स्थायी युद्धविराम लागू होने के 72 घंटों के अंदर हमास सभी जीवित या मृत बंधकों को रिहा करेगा। इन बंधकों की रिहाई के बदले इजरायल द्वारा 2 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी सुरक्षा बंदियों और मारे गए गाजावासियों के शवों को उन्हें सौंपा जाएगा और इजरायल गाजा से पहले चरण में वापसी करेगा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 10:08 IST