अपडेटेड 24 September 2024 at 13:55 IST

PM मोदी ने निकोल पाशिनयान से की मुलाकात, क्वाड के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक में लिया भाग

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के इतर आर्मेनिया के अपने समकक्ष निकोल पाशिनयान से मुलाकात की।

PM Modi & Nikol Pashinyan
PM Modi & Nikol Pashinyan | Image: PTI

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के इतर आर्मेनिया के अपने समकक्ष निकोल पाशिनयान से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की ‘‘सफल और अहम’’ तीन दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।

PM मोदी ने प्रधानमंत्री पाशिनयान से मुलाकात की

उन्होंने सोमवार को शिखर सम्मेलन के इतर आर्मेनिया के प्रधानमंत्री पाशिनयान से मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज सुबह संयुक्त राष्ट्र में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ के इतर आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान से मुलाकात कर बहुत अच्छा लगा।’’

मोदी ने कैथोलिक चर्च की सर्वोच्च शासी संस्था ‘होली सी’ के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की।

Advertisement

वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से की मुलाकात 

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में ‘होली सी’ के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई।’’ इससे पहले मोदी ने सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) से इतर वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को विस्तार देने तथा संपर्क, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: IDF ने लेबनान में बरसाई 'मौत'! हमले में 492 की मौत; इजरायल में 1 हफ्ते की इमरजेंसी घोषित

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 September 2024 at 13:55 IST