अपडेटेड 24 September 2024 at 12:18 IST
प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में आर्मेनिया के अपने समकक्ष पाशिनयान से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के इतर आर्मेनिया के अपने समकक्ष निकोल पाशिनयान से मुलाकात की।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के इतर आर्मेनिया के अपने समकक्ष निकोल पाशिनयान से मुलाकात की। पीएम मोदी अमेरिका की ‘‘सफल और अहम’’ तीन दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए।
इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।
उन्होंने सोमवार को शिखर सम्मेलन के इतर आर्मेनिया के प्रधानमंत्री पाशिनयान से मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज सुबह संयुक्त राष्ट्र में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ के इतर आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान से मुलाकात कर बहुत अच्छा लगा।’’
मोदी ने कैथोलिक चर्च की सर्वोच्च शासी संस्था ‘होली सी’ के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एक अन्य ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में ‘होली सी’ के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई।’’
Advertisement
इससे पहले मोदी ने सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) से इतर वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को विस्तार देने तथा संपर्क, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 12:18 IST