अपडेटेड 6 February 2024 at 11:15 IST
किंग चार्ल्स III के स्वास्थ्य के लिए पीएम मोदी, बाइडेन सहित दुनियाभर के नेताओं ने जताई चिंता
बकिंघम पैलेस ने घोषणा की है कि किंग चार्ल्स III को कैंसर है और वह इलाज के लिए अपने सार्वजनिक कर्तव्यों को स्थगित कर देंगे। PM मोदी ने भी चिंता जाहिर की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

बकिंघम पैलेस ने घोषणा की है कि किंग चार्ल्स III को कैंसर है और वह इलाज के लिए अपने सार्वजनिक कर्तव्यों को स्थगित कर देंगे। इसके बाद दुनियाभर से उनकी जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थनाएं आनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किंग चार्ल्स III के जल्दी ठीक होने की कामना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि मैं भारत के लोगों के साथ मिलकर उनके महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इसके अलावा ब्रिटेन के पीएम आपको बता दें कि यह अपडेट तब आया जब चार्ल्स पिछले महीने बढ़े हुए प्रोस्टेट की सुधारात्मक प्रक्रिया के लिए लंदन के एक अस्पताल में गए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी किंग चार्ल्स III की रिकवरी के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि कैंसर के निदान, उपचार और जीवित रहने के लिए आशा और पूर्ण साहस की आवश्यकता होती है। जिल और मैं यूनाइटेड किंगडम के लोगों के साथ मिलकर प्रार्थना करते हैं कि उनके महामहिम शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएं।
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी ब्रिटेन के किंग की सलामती की प्राथना करते हुए कहा कि महामहिम के पूर्ण एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह कुछ ही समय में पूरी ताकत से वापस आ जाएंगे और मुझे पता है कि पूरा देश उनके अच्छे होने की कामना करेगा।
बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान में कहा, "नियमित इलाज के दौरान किंग चार्ल्स में कैंसर का पता चला है। इसकी वजह से डॉक्टर्स ने किंग चार्ल्स से किसी भी तरह के सार्वजनिक कामकाज से दूर रहने की हिदायत दी है।"
Advertisement
बयान में कहा गया- 'इस पूरी अवधि के दौरान, महामहिम हमेशा की तरह राज्य के कामकाज और आधिकारिक कागजी कार्रवाई करते रहेंगे। किंग अपनी मेडिकल टीम के त्वरित हस्तक्षेप के लिए आभारी हैं, जो उनकी हालिया अस्पताल प्रक्रिया के कारण संभव हो सका। वह अपने इलाज को लेकर पूरी तरह से सकारात्मक हैं और जल्द से जल्द पूर्ण सार्वजनिक कर्तव्य पर लौटने के लिए उत्सुक हैं। महामहिम ने अटकलों को रोकने के लिए अपने निदान को साझा करने का फैसला किया है और इस उम्मीद में कि यह दुनिया भर के उन सभी लोगों के लिए सार्वजनिक समझ में मदद करेगा जो कैंसर से प्रभावित हैं।'
कॉमन्स स्पीकर ने क्या कहा?
कॉमन्स स्पीकर सर लिंडसे होयले ने सांसदों से कहा- "मुझे पता है कि आज शाम समाचार घोषणा के बाद पूरा सदन महामहिम राजा के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करने में मेरे साथ शामिल होना चाहेगा। बेशक, हमारी संवेदनाएं महामहिम और उनके परिवार के साथ हैं, और आज रात की खबर के बाद हम सभी उन्हें सफल इलाज और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं देना चाहते हैं।"
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 February 2024 at 10:49 IST