LIVE BLOG

अपडेटेड 14 February 2025 at 09:29 IST

PM Modi Donald Trump Meet: 5 साल में डबल होगा India-US का व्यापार, पीएम मोदी और ट्रंप ने किया करार

पीएम मोदी अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके बाद उन्होंने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को संबोधित किया।

pm-modi-meets-us-president-donald-trump
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक | Image: X- ANI

PM Modi in US Meet Donald TrumpLive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। उनका ये दौरा दो दिनों का है। पीएम मोदी अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके बाद उन्होंने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को संबोधित किया। इसके पहले पीएम मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( NSA) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। पीएम मोदी की ये मुलाकातें वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हुई है। पीएम मोदी के साथ इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी बैठक में मौजूद रहे। 
 


14 February 2025 at 08:42 IST

सफल विदेश यात्रा के बाद PM मोदी भारत के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 2 दिवसीय अमेरिका दौरा संपन्न करके नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।


14 February 2025 at 07:58 IST

'2030 तक भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य'

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "व्यापार और निवेश के क्षेत्र में दोनों नेताओं ने मिशन-500 की शुरुआत की, जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक करके 500 बिलियन डॉलर करना है।"


Advertisement

14 February 2025 at 07:11 IST

PM मोदी ने शेयर की राष्ट्रपति ट्रंप संग मुलाकात की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शानदार बैठक हुई। हमारी बातचीत भारत-अमेरिका मैत्री को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी!"


14 February 2025 at 07:08 IST

राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी को भेंट की पुस्तक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की।


Advertisement

14 February 2025 at 07:02 IST

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले PM मोदी

रूस-यूक्रेन युद्ध को डी-एस्केलेट करने में भारत की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं हमेशा रूस और यूक्रेन के साथ निकट संपर्क में रहा हूं। मैंने दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात की है। कई लोगों को गलतफहमी है कि भारत तटस्थ है, लेकिन मैं फिर से कहना चाहता हूं कि भारत तटस्थ नहीं है। हमारा एक पक्ष है और हमार पक्ष है शांति। मैंने राष्ट्रपति पुतिन की मौजूदगी में मीडिया के सामने कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है..युद्ध के मैदान में समस्याओं के समाधान नहीं निकलते हैं वो टैबल पर चर्चा करके ही निकलता है..."


14 February 2025 at 05:15 IST

LIVE: 'मैंने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी': डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए काफी रोमांचित हो रहा हूं। हमने यहां और भारत में भी काफी समय साथ बिताया है। मैंने 5 साल पहले आपके खूबसूरत देश की यात्रा की थी। वह एक अविश्वसनीय समय था। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र अमेरिका और भारत के बीच एक खास रिश्ता है। 


14 February 2025 at 05:09 IST

LIVE:'लंबे समय से चल रही असमानताओं को दूर करने के लिए बात करेंगे' प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में भारत के अनुचित टैरिफ में कटौती की घोषणा की है। भारत के साथ अमेरिकी व्यापार घाटा लगभग 100 बिलियन डॉलर है और प्रधानमंत्री मोदी और मैं इस बात पर सहमत हुए हैं कि हम लंबे समय से चल रही असमानताओं को दूर करने के लिए बातचीत करेंगे। वास्तव में हम एक समान व्यवस्था चाहते हैं।' 


14 February 2025 at 05:04 IST

LIVE: भारत और अमेरिका मिलकर क्वाड को और मजबूत करेंगेः ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर क्वाड को और मजबूत करेंगे। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति की बैठक के बाद तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मंजूर कर लिया गया है। ट्रंप और मोदी के बीच टैरिफ को लेकर भी बातचीत हुई।


14 February 2025 at 04:56 IST

LIVE: 'तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने भारत में न्याय का सामना करने के लिए 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं (तहव्वुर राणा) में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है।'


14 February 2025 at 04:14 IST

LIVE: पीएम मोदी ने कहा- दोनों देशों के संबंध बहुत मजबूत हों, ट्रंप ने लगाया गले

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा पीएम मोदी का यहां होना बड़े सम्मान की बात है। वो मेरे बहुत पुराने मित्र हैं। मेरे पिछले कार्यकाल में अमेरिका और भारत के संबंधों में काफी मजबूती रही है। अब हमने एक बार फिर से शुरुआत कर दी है। वो हमारे तेल और गैस खरीदेंगे। हमारे पास दुनिया के किसी भी देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है और भारत को इसकी जरूरत है। ये कहकर ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगा लिया।


14 February 2025 at 04:04 IST

LIVE: रूस-यूक्रेन से जुड़े सवाल पर बोले PM मोदी, कहा- भारत तटस्थ नहीं, हम शांति के पक्षधर

पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, 'भारत तटस्थ नहीं है। भारत शांति के पक्ष में है। यह युद्ध का युग नहीं है। इसका समाधान भी युद्ध के मैदान में नहीं ढूंढा जा सकता है। हम सभी शांति पहलों का समर्थन करते हैं। हम ट्रंप की युद्ध खत्म करने की पहल का समर्थन करते हैं।' ट्रंप ने कहा, 'हम युद्ध खत्म करना चाहते हैं।'


14 February 2025 at 04:00 IST

LIVE: भारत के साथ सख्त होकर चीन से कैसे निपटेंगे? सवाल पर ट्रंप का जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे पीएम मोदी के सामने एक रिपोर्टर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ये सवाल पूछ लिया कि भारत के साथ सख्त होकर चीन से कैसे निपटेंगे तो ट्रंप ने कहा कि हम किसी को भी मात दे सकते हैं लेकिन हम किसी को मात देने के बारे में नहीं सोचते।


14 February 2025 at 03:57 IST

LIVE:'हमारे मिलने का मतलब है एक और एक ग्यारह...', ट्रंप से मुलाकात पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे मिलने का मतलब है एक और एक ग्यारह। पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका की साझेदारी से मानवता को लाभ होगा।' ट्रंप हमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की याद दिलाते हैं, उसी तरह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना 1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षा और संकल्प है। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शानदार काम कर रहे हैं, वह एक महान नेता हैं। भारत-अमेरिका हमेशा दोस्त बने रहेंगे।


14 February 2025 at 03:50 IST

LIVE: भारत और अमेरिकी व्यापार सौदे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- कुछ शानदार व्यापार...

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बेहद खुशी हुई। उन्हें दोनों देशों के बीच कई बेहतरीन व्यापार सौदे होने की उम्मीद है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मोदी के साथ बातचीत शुरू करते हुए कहा, "हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ शानदार व्यापार सौदे करने जा रहे हैं।"


14 February 2025 at 03:46 IST

'डोनाल्ड ट्रंप ने पुराने दोस्त की तरह मेरा स्वागत किया', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पुराने दोस्त की तरह से मेरा स्वागत किया और मुझे नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी की याद दिलाई। मैं भारत के लोगों की ओर से आप लोगों को धन्यवाद देता हूं। भारत में मुझे तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश दिया गया है। हम समान ऊर्जा और उत्साह के साथ मिलकर काम करेंगे।’ वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना 'दोस्त' बताया। उन्होंने कहा, 'भारत तेल और गैस खरीदेगा। हम व्यापार पर चर्चा करेंगे। 


14 February 2025 at 03:43 IST

LIVE: पीएम मोदी ने ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, दोनों नेताओं की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मीटिंग खत्म हुई। इस मीटिंग में दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया। वहीं पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को बधाई दी।


14 February 2025 at 03:38 IST

LIVE: व्हाउट हाउस में PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात शुरू, टैरिफ-इमीग्रेशन पर हो सकती है चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात शुरू हो चुकी है। इस मुलाकात में अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कई अहम विषयों पर बातचीत होगी। इसके बाद दोनों नेता ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 


14 February 2025 at 03:12 IST

LIVE: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, हुआ भव्य स्वागत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास व्हाइट हाउस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस में सेरेमोनियल गार्ड्स ने खास इंतजाम किए। पीएम मोदी अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहली मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक ट्रंप के 20 जनवरी 2025 को शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं की पहली आधिकारिक भेंट होगी।
 


14 February 2025 at 03:05 IST

LIVE: व्हाइट हाउस पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में होगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। थोड़ी देर में वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। यह डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे पहली मुलाकात है।


14 February 2025 at 03:00 IST

LIVE: रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, बताया पुतिन क्या चाहते हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भी बयान दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कल बातचीत हुई थी। ट्रंप ने बताया कि इस बातचीत के बाद मुझे इस बात का पूरा पूरा विश्वास है कि पुतिन वास्तव में शांति चाहते हैं. अगर वह शांति नहीं चाहता, तो उसने तुरंत मुझे बता दिया होता।’ ट्रंप ने कहा कि मेरा मानना है कि पुतिन के इस रुख से वैश्विक शांति में सकारात्मक बदलाव आएगा।


14 February 2025 at 02:56 IST

LIVE: मोदी-मस्क की मुलाकात पर बोले ट्रंप, कहा- भारत में व्यापार करना चाहते हैं मस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात पर भी बयान दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में व्यापार करना कठिन है क्योंकि यहां काफी ज्यादा टैरिफ लगे हुए हैं। ट्रंप का कहना था कि ‘जो जैसा टैरिफ लगाएगा, वैसा ही हम भी लगाएंगे’ जिससे व्यापारिक माहौल पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
 


14 February 2025 at 02:54 IST

LIVE: कनाडा को यूएस 51वां राज्य बनना पड़ सकता हैः ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर व्यापार और सैन्य खर्च को लेकर तीखा हमला बोला। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि कनाडा ने अमेरिका के साथ व्यापार में उचित व्यवहार नहीं किया है। अब उसे अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। 


14 February 2025 at 02:46 IST

LIVE: हार्ले डेविडसन की फैक्ट्री बनने के पीछे भारत के बड़े का हाथ: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊंचे टैरिफ को लेकर कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया जाता है। ट्रंप ने उदाहरण देते हुए कहा कि हार्ले डेविडसन को भारतीय बाजार में ऊंची दरों पर मिलने वाले टैक्स की वजह से अपनी फैक्ट्री स्थापित करनी पड़ी। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि कंपनियां टैरिफ से बचने के लिए अमेरिका में भी फैक्ट्रियां स्थापित कर सकती हैं, जिसमें मेडिकल, ऑटोमोबाइल और सेमीकंडक्टर सेक्टर भी शामिल हैं। 
 


14 February 2025 at 02:43 IST

LIVE: ट्रंप की एक और धमकी - BRICS देशों पर लगा सकते हैं 100 परसेंट टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका व्यापार में निष्पक्षता चाहता है और यदि जरूरी हुआ तो वह कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।  ब्रिक्स देशों में भारत, रूस और चीन भी शामिल हैं। 


14 February 2025 at 02:42 IST

LIVE: ट्रंप ने रूस को G7 से बाहर करने को बताया गलती, कहा- उसकी वापसी जरूरी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी7 समूह से रूस को हटाने के फैसले को एक गलती बताया है। इतना ही नहीं ट्रंप ने रूस की जी7 में वापसी को जरूरी बताते हुए उसकी वापसी का समर्थन किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस को इस अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच में दोबारा शामिल किया जाना चाहिए। 


14 February 2025 at 02:04 IST

LIVE: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ को लेकर नया फरमान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के देशों के साथ व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ बढ़ाने की योजना पर दस्तखत कर दिए हैं। इसके बाद अब वैश्विक स्तर पर आर्थिक गतिरोध पैदा होने की आशंका बढ़ गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जबकि वे थोड़ी ही देर में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं।


14 February 2025 at 01:56 IST

LIVE: टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा- पीएम मोदी से बात करेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ के मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करेंगे। जब उन्होंने गुरुवार (13 फरवरी) को सहयोगियों और प्रतिस्पर्धियों दोनों पर असर डालने वाले व्यापक “प्रतिशोधी टैरिफ” की योजना पर साइन किए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रतिशोधी शुल्क लगाने का फैसला किया है इसका मतलब जो जितना टैरिफ उनके ऊपर लगाएगा उतना ही टैरिफ वो उस देश के लिए लगाएंगे। 


14 February 2025 at 01:42 IST

LIVE: पीएम मोदी ने की विवेक रामास्वामी से मुलाकात, कई मुद्दों पर की बात

अपने अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 फरवरी) की देर रात को अमेरिका के ब्लेयर हाउस में उद्यमी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों, इनोवेशन, जैव प्रौद्योगिकी और भविष्य को आकार देने में उद्यमिता की भूमिका पर चर्चा की।


14 February 2025 at 01:40 IST

LIVE: ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे एलन मस्क

पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने परिवार के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे। यहां दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। हालांकि ये मुलाकात इन दोनों की पहली मुलाकात नहीं थी इसके पहले भी पीएम मोदी और एलन मस्क की साल 2015 में मुलाकात हो चुकी है।  मस्क ने साल  2015 में पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से सैन जोस में टेस्ला संयंत्र का विजिट करवाया था। हालांकि तब एलन मस्क डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक थे, उस समय से आज तक मस्क ने एक लंबा सफर तय किया और अब वो राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी और विश्वसनीय सलाहकार के रूप में उभरे हैं।


14 February 2025 at 01:35 IST

LIVE:अमेरिका की सड़कों पर दिखे मोदी-ट्रंप के विज्ञापन बोर्ड

अमेरिका के वॉशिंगटन डी.सी. की सड़कों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से पहले ही वहां की मीडिया में दोनों नेताओं की तस्वीरें छा गई हैं। मोबाइल बिलबोर्ड विज्ञापन ट्रक नजर आए। इन बोर्ड्स पर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप को लेकर होने वाली बैठक के बारे में बताया गया है। अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप आमने-सामने मिलेंगे।

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 01:45 IST