sb.scorecardresearch

Published 06:50 IST, September 21st 2024

3 दिवसीय दौरे के लिए PM मोदी अमेरिका रवाना, QUAD समिट में लेंगे हिस्सा... US यात्रा का पूरा शेड्यूल

PM मोदी के 3 दिवसीय दौरे की शुरुआत 21 सितंबर से हो रही है। वह पहले डेलावेयर के विलिंगटन में चौथे QUAD लीडर्स की समिट में शामिल होंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi America Visit
PM Modi America Visit | Image: PTI

PM Modi America Visit: तीन दिवसीय दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। वह अपनी इस यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन (QUAD Summit 2024) में हिस्सा लेंगे। साथ ही कुछ अहम द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनका नौवां दौरा होगा। इससे पहले वह 8 बार यूएस की यात्रा कर चुके हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 21 से 23 सितंबर तक पीएम मोदी अमेरिका में रहेंगे। वह विलमिंगटन में आयोजित क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। समिट की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की है।

'QUAD सम्मेलन में शामिल होने के लिए उत्सुक'

अमेरिकी यात्रा को लेकर पीएम मोदी का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने पर उत्सुकता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अपने सहयोगियों राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रधानमंत्री अल्बनीज और प्रधानमंत्री किशिदा के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।

पीएम ने आगे कहा कि राष्ट्रपति बाइडन के साथ मेरी बैठक हमें अपने लोगों और वैश्विक भलाई के लाभ के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए रास्तों की समीक्षा और पहचान करने की अनुमति देगी। साथ ही इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह अमेरिका में मौजूद भारतीय प्रवासियों से मुलाकात के साथ महत्वपूर्ण अमेरिकी व्यापारिक नेताओं के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं।

PM मोदी के दौरे का शेड्यूल

PM मोदी के 3 दिवसीय दौरे की शुरुआत 21 सितंबर से हो रही है। वह पहले डेलावेयर के विलिंगटन में चौथे QUAD लीडर्स की समिट में शामिल होंगे। इसके बाद रविवार (22 सितंबर) को न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सोमवार (23 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में भी हिस्सा लेंगे।  

भारतीय प्रवासियों को करेंगे संबोधित

22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड के नासाउ वेटरंस मेमोरियल कोलिजियम में आयोजित कार्यक्रम के लिए 24 हजार से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि यहां केवल 15 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। कार्यक्रम का शीर्षक ‘मोदी और अमेरिका प्रगति एक साथ’ है।

यह भी पढ़ें: 'गर्लफ्रेंड का किया हिंसक रेप', जेफरी एपस्टीन की कहानी; जिसके मोसाद एजेंट होने का किया जाता है दावा

Updated 06:50 IST, September 21st 2024