अपडेटेड 22 June 2025 at 09:02 IST
शक्ति के जरिए ही शांति आती है, ट्रंप ने पहले ताकत दिखाई अब..., ईरान पर अमेरिका के हमले पर बोले इजरायल PM नेतन्याहू
अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। ट्रंप की फैसले को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐतिहासिक बताया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

US Attacks Iran: ईरान और इजरायल के बीच लंबे समय से जारी तनाव अब और भी गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों देशों के बीच चल रहे जंग अमेरिकी की की आधिकारिक एंट्री हो गई है। बीती रात अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर को निशाने बनाते हुए हवाई हमला किया है। इस हमले के बाद ईरान बौखलाहट में आ गया है और उसने इजरायल के साथ-साथ अमेरिका को भी बड़ी चेतावनी दी है। वहीं, दूसरी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के इस फैसले को इतिहास बदलने वाला बताया है।
अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों -फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर जोरदार हवाई हमले किए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रपति ट्रंप ने पुष्टि की है कि एयर स्ट्राइक के बाद सभी अमेरिकी सैन्य विमान सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए हैं। अमेरिका का दावा है कि इन हमलों में ईरान की परमाणु क्षमताओं को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया है और यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।
शक्ति के जरिए ही शांति आती है-PM नेतन्याहू
अमेरिकी की ओर से ईरान पर की गई इस सैन्य कार्रवाई को इजरायली PM नेतन्याहू ने ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, आपने जो साहसिक कदम उठाया है, वह इतिहास बदल देगा। राष्ट्रपति ट्रंप और मैं अक्सर कहते हैं- शक्ति के जरिए ही शांति आती है। पहले ताकत दिखाई जाती है, फिर शांति स्थापित होती है।
अमेरिका का यह कदम इतिहास बदल देगा- नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रात जो अमेरिका ने किया, वैसा कोई दूसरा देश नहीं कर सकता। उन्होंने इसे वैश्विक सुरक्षा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि भविष्य की पीढ़ियां इसे याद रखेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल ने पहले ही 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के तहत ईरान पर कई महत्वपूर्ण हमले किए थे, मगर अमेरिका का इस कदम को दुनिया याद रखेगी।
Advertisement
इजरायल और ईरान के बीच क्यों छिड़ी है जंग
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग की मुख्य वजह ईरान का परमाणु प्लान है। इजरायल और अमेरिका सहित कई खुफिया एजेंसियों का दावा है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है। अगर ये रिपोर्ट सही है, तो इससे सबसे ज्यादा खतरा इजरायल को ही है। यही वजह है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम के खात्मे तक हमले जारी रहने का ऐलान किया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 09:02 IST