अपडेटेड 20 January 2026 at 19:34 IST
Donald Trump Vs Macron: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की 'न' सुन भड़के ट्रंप, 200% टैरिफ लगाने की दे डाली धमकी, पर्सनल चैट भी की लीक
Trump Vs Macron: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर बुरी तरह से भड़क गए हैं। मैक्रों के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने से इनकार पर ट्रंप ने फ्रांस की वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Donald Trump news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच टकराव देखने मिल रहा है। ट्रंप ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर भड़कते हुए कहा है कि वो जल्द ही पद से हट जाएंगे। मैक्रों ने गाजा के लिए उनके प्रस्तावित "शांति बोर्ड" में शामिल होने से इनकार कर दिया, जिससे ट्रंप नाराज हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने फ्रांस की वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दे दी।
‘फ्रांस की वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा, तो…’
ट्रंप से जब पूछा गया कि इमैनुअल मैक्रों ने शायद 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल न हों, तो इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'क्या मैक्रों ने ऐसा कहा कि वह शामिल नहीं होंगे? वैसे कोई चाहता भी नहीं है कि वह आएं, क्योंकि वह बहुत जल्दी पद से हटने वाले हैं।' उन्होंने आगे कहा कि मैं उनकी वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा, तो वह शामिल हो जाएंगे, लेकिन उनके शामिल होने की जरूरत नहीं है।
ट्रंप ने लीक की पर्सनल चैट
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने इमैनुएल मैक्रों के साथ कथित तौर पर पर्सनल चैट भी लीक की है। इसमें फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने सीरिया और ईरान के मामलों पर ट्रंप से सहमति जताई, लेकिन उन्होंने ग्रीनलैंड के फैसले पर सवाल उठाए। यही नहीं मैक्रों ने उन्हें डावोस सम्मेलन के बाद पेरिस में G7 की बैठक और डिनर का प्रस्ताव भी दिया।
बोर्ड में 60 देशों को शामिल होने का न्योता
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के प्रशासन और पुनर्निर्माण के लिए नेशनल कमेटी फॉर द एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गाजा (NCAG) बनाने का ऐलान किया। इस कमेटी की निगरानी, फंड जुटाने और फैसलों के लिए ही बोर्ड ऑफ पीस बनाया गया है। इस बोर्ड की अध्यक्षता ट्रंप खुद करेंगे खबर है कि वो 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने के लिए अब तक 60 देशों को न्योता भेज चुके हैं।
Advertisement
ट्रंप ने गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा है। ट्रंप के निमंत्रण पर भारत ने अभी आधिकारिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया है। इसके अलावा अर्जेंटीना, मिस्र, कनाडा, तुर्की, अल्बानिया और साइप्रस को भी निमंत्रण भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने ग्रीनलैंड की धरती पर झंडा फहराते हुए शेयर की तस्वीर, कनाडा और वेनेजुएला को भी बताया अमेरिका का हिस्सा
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 19:34 IST