अपडेटेड 2 September 2025 at 08:12 IST
ट्रंप को नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट करना नेतन्याहू को ही पड़ा भारी! अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पर हमले को लेकर दिया बड़ा बयान
Israel: इजरायल को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट करना शायद भारी पड़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा में इजरायल के हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया था। अब लगता है, ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट करना इजरायल को ही उल्टा भारी पड़ गया। ऐसा इसलिए, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पर इजरायल के हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ट्रंप ने इजरायल के हमले को लेकर कहा कि इजरायल गाजा युद्ध जीत सकता है, लेकिन वे जनसंपर्क की दुनिया नहीं जीत रहे हैं। दरअसल, अमेरिकी मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बयान दिया है। बता दें, पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने कई बार इस बात को दोहराया था। हालांकि, राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक उन्होंने इजरायल को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा था, जो अब कह दिया।
ट्रंप ने इजरायल के हमले का समर्थन भी किया
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इजरायल को युद्ध जल्द खत्म करना होगा। यह इजरायल को नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप ने गाजा पर कब्जा करने की इजरायल की योजना का समर्थन भी किया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि यरुशलम को हमास के खिलाफ काम पूरा करना होगा और यह दावा भी किया है कि यह आतंकवादी समूह बचे हुए बंधकों को तभी रिहा करेगा जब वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा।
इजरायल शरणार्थी शिविर पर कब्जे कि लिए भी चलाएगा अभियान
इजरायल के लिए घटते समर्थन को लेकर ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह अमेरिका में, रिपब्लिकन समेत, इजरायल को लेकर जिस तरह से समर्थन कम हो रहा है, इसे लेकर चिंतित हैं? इसपर उन्होंने जबाव दिया कि "मुझे इसकी जानकारी है।" इजरायल IDF के अनुसार कथित तौर पर गाजा अभियान पूरा करने में चार या पांच महीने लग सकते हैं, जिसके बाद पीएम नेतन्याहू ने मध्य पट्टी में शरणार्थी शिविरों पर कब्जा करने के लिए एक और अभियान चलाने के लिए कहा है।
Advertisement
इजरायल कांग्रेस में सबसे मजबूत लॉबी थी लेकिन अब…: ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि 15 या 20 साल पहले इजरायल की कांग्रेस में सबसे मजबूत लॉबी थी, लेकिन अब नहीं है। एक समय था जब अगर आप राजनेता बनना चाहते थे, तो आप (इजरायल के बारे में) बुरा नहीं बोल सकते थे। इजरायल अब तक की सबसे मजबूत लॉबी थी। उनका कांग्रेस पर पूरा नियंत्रण था। इजरायल को चोट पहुंची है, खासकर कांग्रेस में।"
इसे भी पढ़ें: PM Modi China Visit: टैरिफ वॉर के बीच SCO समिट के जरिए भारत ने कैसे साधे एक तीर से कई निशाने? जानें क्या रहीं बड़ी उपलब्धियां
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 07:31 IST