अपडेटेड 16 August 2025 at 13:36 IST
पुतिन से मुलाकात के बीच भारत को मिली राहत, रूस से तेल खरीदने को लेकर एक्सट्रा टैरिफ लगाने को लेकर नरम हुए ट्रंप
राष्ट्रपति पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बीच भारत को बड़ी राहत मिली। रूस से तेल खरीदने को लेकर एक्सट्रा टैरिफ लगाने के मामले में ट्रंप नरम होते नजर आ रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी। हालांकि, मुलाकात का रिजल्ट सामान्य ही रहा। इस बीच रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत को टैरिफ के मामले में बड़ी राहत मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के आर्थिक पहलू पर चर्चा करते हुए कहा कि रूस ने भारत को एक तेल ग्राहक के रूप में खो दिया है। वहीं टैरिफ को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया।
भारत पर नया टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज जो हुआ, उसके कारण मुझे लगता है कि इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। अब मुझे शायद दो-तीन हफ्ते या उसके बाद इसके बारे में सोचना पड़ेगा, लेकिन अभी इसके बारे में सोचने की हमें जरूरत नहीं है।
रूस से भारत के तेल खरीदने पर ट्रंप का बड़ा दावा
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बातचीत के आर्थिक पहलू के बारे में पूछे जाने पर, अमेरिकी राष्टपति ट्रंप ने भारत की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा, "देखिए, उन्होंने एक तेल ग्राहक खो दिया है, जो भारत है, जो लगभग 40% तेल का उत्पादन कर रहा था, जैसा कि आप जानते हैं, चीन बहुत अधिक उत्पादन कर रहा है और अगर मैं द्वितीयक प्रतिबंध लगाता, तो यह उनके दृष्टिकोण से विनाशकारी होता। अगर मुझे ऐसा करना पड़ा, तो मैं करूंगा, शायद मुझे ऐसा करने की जरूरत ही न पड़े।"
भारत पर अन्य टैरिफ लगाने की दी थी धमकी
बता दें, राष्ट्रपति ट्रंप की यह टिप्पणी रूस के साथ भारत के तेल व्यापार का हवाला देते हुए, भारतीय आयात पर 50% टैरिफ लगाने के उनके हालिया फैसले के बाद आई है। कुछ ही दिन पहले, 7 अगस्त को, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, और बाद में संकेत दिया था कि इसी विवाद के सिलसिले में और भी अन्य टैरिफ लगाए जा सकते हैं।
Advertisement
अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं...: ट्रंप
वहीं यह पूछे जाने पर कि, "भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि चीन जैसे अन्य देश भी रूसी तेल खरीद रहे हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'आप इन अतिरिक्त प्रतिबंधों के लिए भारत को ही क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं?' तो उन्होंने कहा था, "अभी तो सिर्फ 8 घंटे ही हुए हैं। देखते हैं क्या होता है। आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा... आपको कई अतिरिक्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 13:36 IST