अपडेटेड 12 May 2024 at 14:27 IST
संशोधित सुअर की किडनी लगवाने वाले व्यक्ति की 2 महीने बाद मौत, डॉक्टर ने कह दी बड़ी बात
Boston: आनुवंशिक रूप से संशोधित सुअर की किडनी प्रतिरोपित कराने वाले पहले व्यक्ति की इस प्रक्रिया से गुजरने के लगभग दो महीने बाद मौत हो गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

Boston: आनुवंशिक रूप से संशोधित सुअर की किडनी प्रतिरोपित कराने वाले पहले व्यक्ति की इस प्रक्रिया से गुजरने के लगभग दो महीने बाद मौत हो गई। उसके परिवार और अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रिचर्ड रिक स्लेमैन (62) नामक व्यक्ति में मार्च में 'मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल' में किडनी प्रतिरोपित की गई थी। चिकित्सकों ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि किडनी कम से कम दो साल तक ठीक रहेगी।
प्रतिरोपण करने वाली टीम ने एक बयान में कहा कि स्लेमैन के निधन से वे बहुत दुखी हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते है। टीम ने हालांकि कहा कि उनके पास ऐसा कोई संकेत नहीं है कि प्रतिरोपण के कारण उनकी मौत हुई है।
रिचर्ड रिक स्लेमैन इस प्रक्रिया को अपनाने वाले पहले जीवित व्यक्ति थे।
Advertisement
स्लेमैन का 2018 में किडनी प्रतिरोपण किया गया था,लेकिन पिछले साल कुछ दिक्कतों के कारण उन्हें 'डायलिसिस' कराना पड़ा था।
Advertisement
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 14:27 IST