अपडेटेड 12 January 2025 at 17:51 IST
Los Angeles Wildfire: कैलिफोर्निया के भयावह आग की 2024 में हुई थी भविष्यवाणी? Joe Rogan का पॉडकास्ट हो रहा वायरल
Los Angeles Wildfire: क्या लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्नया में लगी भयावह आग की पहले ही भविष्यवाणी हो गई थी? Joe Rogan का पॉडकास्ट Viral हो रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में कैलिफोर्निया में जंगल की आग उग्र रूप में आगे बढ़ती जा रही है। इस आग में अरबों खरबों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। वहीं जानमाल का भी काफी नुकसान हुआ है। आग बुझाने की पुरजोर कोशिश भी की जा रही है, लेकिन कुछ असर नहीं हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर ये चर्चा हो रही है कि कैलिफोर्निया में लगे इस आग की पहले ही भविष्यवाणी कर दी गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी पॉडकास्टर जो रॉगन ने जुलाई 2019 में कैलिफोर्निया के इस आग को लेकर टिप्पणी की थी।
जो रॉगन को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, "मैंने एक फायरमैन से बात की थी, और उसने कहा था कि एक दिन सही जगह पर आग और हवा शुरू होगी, जो LA को खाक करते हुए समंदर की तरफ बढ़ेगी। और इसे रोकने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं होगा जो हम कर पाएं।"
लॉस एंजेलिस को राख कर देगी ये आग: जो रॉगन
मैंने कहा-'सच में'। उसने कहा, "हम बस हवा के शुक्रगुजार हो सकते हैं। अगर हवा गलत दिशा में बहती है, तो लॉस एंजेलिस को खाक में मिला देगी और हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे। ये आग इतनी भयानक होगी कि 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा हजारों एकड़ को राख कर देगी। जब ये होगा तो इतना फैला होगा कि हम कुछ नहीं कर पाएंगे।"
कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे विनाशकारी आग
जंगलों में फैली ये आग 7 जनवरी को सुबह पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई। जिस वक्त आग लगी थी तब ये केवल 10 एकड़ इलाके में फैली हुई थी, लेकिन देखते ही देखते कुछ घंटों के अंदर ही ये 2900 एकड़ में फैल गई। इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे विनाशकारी बताया जा रहा है।
Advertisement
इस वजह से नहीं बुझ रही आग
आग लगने की वजह क्या है इसका अबतक पता नहीं लगाया जा सका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि संभवतः आग तेज हवा और सूखे मौसम की वजह से लगी और इसी कारण से फैल रही है। सूखे मौसम की वजह से पेड़-पौधे सूखे हुए हैं, और यही कारण है कि आग तेजी से जगलों में फैल रहा है। सेंटा एना हवाएं करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, यही कारण है कि आग को भड़कने के लिए और हवा मिल रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिणी कैलिफोर्निया बेहद सूखा है। दक्षिणी कैलिफोर्निया के अधिकांश हिस्सों में मिट्टी की नमी का स्तर 2 प्रतिशत के ऐतिहासिक तौर पर कम है। इस बार अक्टूबर के महीने में बारिश बेहद कम हुई और हवा के गर्म और शुष्क होने पर वाष्पोत्सर्जन और वाष्पीकरण के चलते पौधों और मिट्टी से भी पानी सूख गया।
इसे भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: जंगल की आग में अरबों का नुकसान, हजारों इमारतें खाक...लॉस एंजेलिस में क्यों नहीं बुझ रही आग?
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 17:51 IST