sb.scorecardresearch

Published 09:52 IST, September 26th 2024

लॉस एंजिल्स की महापौर ने न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास की स्थापना के फैसले का किया स्वागत

Washington: लॉस एंजिलिस की महापौर ने न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास की स्थापना के फैसले का स्वागत किया है।

Karen Bass
लॉस एंजिल्स की महापौर कैरेन बास | Image: Facebook

Washington: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिलिस की महापौर कैरेन बास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास की स्थापना करने की घोषणा का स्वागत किया।

बास ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं भारतीय वाणिज्य दूतावास की स्थापना करने की घोषणा से बेहद उत्साहित और खुश हूं। खासकर ऐसे समय में जब हम 2026 में फीफा विश्व कप और 2028 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘कैलिफोर्निया में दस लाख से अधिक भारतीय और भारतीय-अमेरिकी रहते हैं, इसलिए नया वाणिज्य दूतावास पूरे क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ आने वाले वर्षों में भारत से आने वाले लोगों के लिए भी सहायक के रूप में काम करेगा।”

कैरेन बास ने सितंबर 2023 में अमेरिका में तत्कालीन भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को एक ईमेल भेजकर न्यूयॉर्क में एक भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का आग्रह किया था।

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि? नोट करें डेट और घटस्थापना का मुहूर्त

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:52 IST, September 26th 2024