अपडेटेड 1 April 2024 at 10:49 IST

'अबकी बार 400 पार', भारत ही नहीं अमेरिका में भी लगा नारा, PM मोदी के समर्थन में अटलांटा में कार रैली

PM मोदी के समर्थन में बीजेपी के प्रवासी समर्थकों ने 31 मार्च को अमेरिका के अटलांटा में एक कार रैली का आयोजन किया।समर्थकों ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दोहराया।

Car Rally in America support of PM Modi
Car Rally in America support of PM Modi | Image: ANI

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। देश में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर जुट गई है। रैली, जनसभाओं में पार्टी के नेता हुंकार भर रहे हैं। BJP अबकी बार 400 पार के नारे के साथ मैदान में हैं। अब देश ही सात समंदर पार भी यही नारा दोहराया जा रहा है। 'अबकी बार 400 पार', तीसरी बार मोदी सरकार, 'मैं हूं मोदी परिवार' ।

लोकतंत्र के इस महापर्व की खुमारी विदेशों में भी देखने को मिल रही है।  सात समंदर पार अमेरिका में पीएम मोदी का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बीजेपी के प्रवासी समर्थकों ने 31 मार्च को अटलांटा में एक कार रैली का आयोजन किया। मैरीलैंड में भी सिख अमेरिकियों ने मोदी के समर्थन में रैली निकाली। मैरीलैंड और अटलांटा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अटलांटा में PM मोदी के समर्थन में कार रैली

PM मोदी के समर्थन में बीजेपी के प्रवासी समर्थकों ने 31 मार्च को अटलांटा में एक कार रैली का आयोजन किया। रैली में लगभग 150 कारों ने भाग लिया, सभी कारें भाजपा और भारतीय झंडों से पटी पड़ी थी। समर्थकों ने 'अबकी बार 400 पार', 'मैं हूं मोदी परिवार' लिखी तख्तियां प्रदर्शित कीं।

अमेरिका में लगा अबकी बार 400 पार का नारा

मैरीलैंड में भी सिख अमेरिकियों ने पीएम मोदी के समर्थन में 31 मार्च को ही एक विशाल कार रैली आयोजित की। उन्होंने अपनी कारों को भाजपा के झंडों और संयुक्त राज्य अमेरिका के झंडे से सजाया और अपने वाहनों पर 'अबकी बार 400 पार, 'तीसरी बार मोदी सरकार' लिखी तख्तियां प्रदर्शित कीं।

Advertisement

बता दें कि भारत में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में करवाए जाएंग। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। मतगणना 4 जून को होगा। चार जून को यह साफ हो जाएगा कि तीसरी बार मोदी सरकार ही रहेंगे या फिर NDA को चुनौती देने के लिए बना विपक्ष गठबंधन INDIA तख्ता पलट कर पाती है।

यह भी पढ़ें: चुनावी बॉण्ड के कारण ही चंदे का स्रोत और लाभार्थियों का पता चल सका- PM
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 April 2024 at 10:49 IST